सांसद ने कहा, जल्द शंकरपुर के हर गांव में होगी बिजली
Advertisement
कमीशन लेना बंद करें भ्रष्ट्राचार होगा खत्म
सांसद ने कहा, जल्द शंकरपुर के हर गांव में होगी बिजली शंकरपुर : सुपौल लोकसभा के सांसद रंजीता रंजन के द्वारा शंकरपुर प्रखंड के रायभीर पंचायत के मध्य विद्यालय बसंतपुर एवं मुख्य बाजार में जन संवाद कार्यक्रम में सभा को संबोधित किया. इस दौरान संसद ने कहा कि यह जनसंवाद कार्यक्रम आप सभी जनताओं का […]
शंकरपुर : सुपौल लोकसभा के सांसद रंजीता रंजन के द्वारा शंकरपुर प्रखंड के रायभीर पंचायत के मध्य विद्यालय बसंतपुर एवं मुख्य बाजार में जन संवाद कार्यक्रम में सभा को संबोधित किया. इस दौरान संसद ने कहा कि यह जनसंवाद कार्यक्रम आप सभी जनताओं का हैं. पूर्व में भी आप के समस्या सुना और आज भी आपके बीच सुनने आई हूं. पूर्व में आप सबों ने क्षेत्र के कई ज्वलंत समस्या से अवगत करायी थी. जिसमें बिजली सड़क,
पुल-पुलिया जैसे कई समस्याओं को सामने रखी थी. जिसमे वर्तमान समय में बिजली की समस्या से शंकरपुर क्षेत्र को निजात मिलने वाला हैं. उन्होंने कहा कि एक वर्ष में सासंद कोष में मात्र पांच करोड़ राशि आवंटित होता है. जबकि एक पंचायत को करीब पांच करोड़ रूपया का आवंटन होता हैं. जबकि एक सांसद को पूरे लोकसभा क्षेत्र के लिए पांच करोड की राशि आवंटित होती हैं. जिसको लोकसभा के सभी 13 प्रखंडों के बीच बांटा जाता हैं.
कई प्रधानमंत्री योजना का स्वीकृति भी दिलवाया गया हैं. सभा के माध्यम से किसानों के समस्या को भी बीच रखी. खाद की किल्लत के बारे में विस्तार से बताई और कही कि इसमें बड़े-बड़े पूंजी पतियों का मिली भगत हैं. उन्होंने किसानो से अपील किया कि पार्टी एवं जात – पात से उपर उठकर एक जुट हो. एक बैनर के तले आकर अपनी समस्याओं की लड़ाई लड़े. एक संगठन बनाकर अपने हितैशी को वोट दे. जो आप का काम कर सके. सांसद ने सभी लोगों को शौचालय बनवाने की सलाह दिया. उन्होंने खुद और सभी जनप्रतिनिधि से आग्रह किया कि कमीशन लेना बंद करे दे. भ्रष्ट्राचार स्वयं समाप्त हो जायेगा. सभा की अध्यक्षता रामनंदन यादव ने किया. सभा को कांग्रेस अध्यक्ष धीरेंद्र साह, भूमी यादव, मुखिया राजेंद्र प्रसाद यादव, अरूण कुमार अकेला, रंजू देवी, बिरेद्र शर्मा आदि ने संबोधित किया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि शमीम खां, यूनूश खां, शिवनंदन प्रसाद दिवाकर, तेजनारायण यादव, अरविंद सरदार, संतोष साह, मनोज गुप्ता, विभिषण, साह, कार्तिक राजभर, वीन, अमन, अमित कुमार टुकलेश,यशोधर यादव, लाखन सिंह, कमलेश्वरी ऋषिदेव सहित महागठबंधन के कई नेता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement