मुख्यमंत्री निश्चय योजना. 45 वार्डों में बनेंगी नाली व गलियां, 45 योजनाओं को स्वीकृति
Advertisement
पक्कीकरण के लिए मिले 3.88 करोड़
मुख्यमंत्री निश्चय योजना. 45 वार्डों में बनेंगी नाली व गलियां, 45 योजनाओं को स्वीकृति मुंगेर शहर के सभी 45 वार्डों में मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत नाली-गली पक्कीकरण का कार्य किया जायेगा. प्रथम चरण में प्रत्येक वार्ड के लिए एक-एक योजना का चयन किया गया है. जिसके कार्यान्वयन के लिए निगम प्रशासन ने निविदा की […]
मुंगेर शहर के सभी 45 वार्डों में मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत नाली-गली पक्कीकरण का कार्य किया जायेगा. प्रथम चरण में प्रत्येक वार्ड के लिए एक-एक योजना का चयन किया गया है. जिसके कार्यान्वयन के लिए निगम प्रशासन ने निविदा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. इनमें ऐसे नाली-गली का चयन किया गया है जो उपेक्षित रहा है.
मुंगेर : मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत नाली-गली पक्कीकरण का कार्य नगर निगम द्वारा क्रियान्वित किया जाना है. नगर आयुक्त एसके पाठक ने बताया कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में तीन निश्चय नगर निगम द्वारा संचालित होना है. जिसमें नाली-गली पक्कीकरण, हर घर नल का जल एवं हर घर शौचालय शामिल है. नाली-गली पक्कीकरण के लिए नगर निगम के सभी 45 वार्डों से योजनाओं की सूची तैयार की गयी थी.
लगभग 900 योजनाओं का चयन किया गया था. प्रथम चरण में प्रत्येक वार्ड से एक-एक योजना पर कार्य करने की सहमति नगर विकास एवं आवास विभाग ने दी है. जिसके लिए 3 करोड़ 37 लाख 88 हजार 200 रुपये आवंटित किये गये हैं. जिसकी निविदा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि निविदा की प्रक्रिया 30 सितंबर को पूरी कर दी जायेगी. इसके बाद कार्यारंभ होगा. इन कार्यों के लिए विभाग ने तीन माह का समय निर्धारित किया है.
30 सितंबर तक चलेगी निविदा प्रक्रिया कई नाली व गलियों को किया गया उपेक्षित
वार्ड पीसीसी सड़क व नाला का निर्माण राशि
1 मोहन राउत के घर से लेकर मन्ना राउत के घर तक 72,900
2 राजकिशोर यादव के घर से अवध के घर तक 9,46,300
3 वीरेंद्र साह से लाल दरवाजा न्यू कॉलोनी मुसहरू यादव के घर तक 9,87,300
4 दलहट्टा में गांधीनगर बबलू सिंह के घर से राजू सिन्हा के घर तक 2,72,800
5 योगेंद्र मंडल के घर से शेरपुर काली स्थान तक 8,60,400
6 श्यामपुर दुर्गास्थान से रामचंद्र यादव के घर तक 9,70,100
7 देबू निवास से काली स्थान तक 9,95,200
8 नया गांव बड़ी बजरंग बली के निकट से छोटी बली तक नाला 9,26,200
9 देवेंद्र यादव के घर से संजय प्रसाद साह के घर तक 9,77,000
10 शशि सिन्हा के घर से श्याम सिंह के घर तक 7,21,000
11 दुर्गास्थान 2 नंबर गुमटी से लेकर आबकारी गोदाम के सामने तक 9,43,900
12 मो. सलाम के घर से अशोक कुमार के घर तक 3,68,700
13 स्व. रामेश्वर राम के घर से जवाहर साह के घर तक इंटर लामिंग टाइल्स पथ 3,60,900
14 काली स्थान रामपुर भिखारी से सुनील के घर तक 6,27,000
15 मुर्गियाचक नया टोला में शाह आलम के घर से विनोद बिहारी के घर तक 8,65,200
16 चित्रगुप्त गली में मनोहर मंडल के घर से श्यामनंदन प्रसाद सिन्हा के घर तक 6,71,800
17 मुख्य सड़क से ध्रुवनीति कॉलोनी का शेष भाग एवं किशुन बाबू कैंपस से संजय के घर तक 9,49,600
18 नवल राम के घर से किशोरी पंडित के घर तक 8,89,300
19 मो. इदरीस के घर से किशोरी पंडित के घर तक 9,48,900
20 मो. मुर्शीद चुरंबा के घर के पास से मसो उषा के घर तक 4,38,400
21 मास्टर साहब आलम के घर से रिजवी साहब दीवाल तक 6,17,500
22 अंबे चौक से डीजे कॉलेज के क्वार्टर के बीच तक 9,05,000
वार्ड पीसीसी सड़क व नाला का निर्माण राशि
23 राजकुमार राउत के घर से भागवत साह के घर तक 9,81,000
24 सीताराम चौधरी के बगल से गली नीलम देवी के घर तक 1,76,800
25 काली तजिया दिलावरपुर तीन बटिया से शाहजुबेर रोडतक 9,66,500
26 बनवारी खेमका बच्चू पोद्दार एवं गोपाल वर्मा गली में 4,18,000
27 विनोद सिंह के घर से विभा गुप्ता के घर तक 5,22,500
28 घोषी टोला रोड से कृष्णा रोड तक 8,80,000
29 रामजी राम के घर से शौचालय तक दोनों साइड नाला 7,21,300
30 मंडल टोला में गीता होम से राय बहादुर बाउंड्री तक 5,22,000
31 बेलन बाजार में पीसीसी 9,99,900
32 भुवनेश्वर सिंह के घर से खानकाह रोड तक 10,00,000
33 खानकाह कैंपस में पीसीसी रोड, संजय केसरी से गोपाल के घर तक 9,37,600
34 कोड़ा मैदान ट्रैफिक राजीव गांधी के बीच नाला 9,97,800
35 शास्त्री नगर बागेश्वरी प्रसाद के घर से ऋषिदेव यादव के बीच 10,00,000
36 संदलपुर झाझा टोला वीरेंद्र यादव के घर से सुबोध यादव के घर तक 2,50,000
37 राणा गोपाल सिंह महद्दीपुर के घर से राणा अशोक सिंह तक 2,73,400
38 फकीरा पंडित शंकर शर्मा से नागा पंडित तक 3,84,000
39 चंद्रिका शर्मा के घर से हुसैन पान दुकान मेन रोड चूआबाग तक 8,28,000
40 ब्रह्मस्थान बैजनाथ सिंह से मेन रोड के बीच तक रोड-नाला 8,58,000
41 वशिष्ठ राय के घर से गंगा किनारे नाली एवं पुलिया 8,30,000
42 कासिम बाजार निर्दोष काली मंदिर कॉलोनी में विपुल झा के घर अमन शर्मा के बीच 9,50,000
43 फोटो यादव के घर से जगदीश यादव के घर तक 9,99,900
44 राजो मिस्त्री के घर से प्रकाश सिंह विधाता के घर तक के बीच 9,96,000
45 ऋषिदेव मिश्रा के घर से आजाद यादव के बीच 9,81,000
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement