24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय की युवती ने मुंगेर रेल पुल से गंगा में लगायी छलांग

मुंगेर : बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल प्रखंड के लखमिनियां गांव निवासी मो. मनोवर की 17 वर्षीय पुत्री लाडली खातून ने शुक्रवार को खुदकुसी के नियत से लाल दरबाजा के समीप मुंगेर रेल पुल से गंगा में छलांग लगा दी़ किंतु मौके पर गंगा में स्नान कर रहे युवकों ने युवती को गंगा से बाहर […]

मुंगेर : बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल प्रखंड के लखमिनियां गांव निवासी मो. मनोवर की 17 वर्षीय पुत्री लाडली खातून ने शुक्रवार को खुदकुसी के नियत से लाल दरबाजा के समीप मुंगेर रेल पुल से गंगा में छलांग लगा दी़ किंतु मौके पर गंगा में स्नान कर रहे युवकों ने युवती को गंगा से बाहर निकाल लिया, जिससे युवती की जान बच गयी़ लाल दरबाजा फांड़ी में तैनात पुलिस बल द्वारा युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया़ लाडली ने बताया कि पड़ोसी द्वारा प्राय: लड़ाई- झगड़ा होते रहने के कारण वह पिछले एक पखवारे से काफी परेशान थी़ इस बात को लेकर उन्होंने अपनी मां मंजीरा खातून से कहा कि वह उन्हें उनके नानी घर बरौनी पहुंचा दें.

किंतु मां ने साफ इंकार कर दिया, जिस पर उन्होंने मां को धमकी दिया कि यदि वे उन्हें नानी घर नहीं पहुंचयी तो वे अपना जान दे देगी़ मां ने उनकी बात को गंभरता से नहीं लिया और लाडली अपने जिद पर अड़ गयी़ शुक्रवार को वह गंगा रेल पुल पर बने सड़क मार्ग पर चढ़ गयी तथा चलते-चलते मुंगेर के लाल दरबाजा के समीप पहुंच गयी़ बिना कुछ सोचे विचारे उन्होंने खुदकुसी के नियत से गंगा में छलांग लगा दी़ किंतु मौके पर मौजूद गंगा में स्नान कर रहे स्थानीय युवकों ने युवती को गंगा में छलांग लगाते देख लिया, जिसके कारण किसी तरह उसे गंगा से बाहर निकाला जा सका़ काफी ऊंचाई से कूदने के कारण युवती को गहरी चोटें भी आयी, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गयी़ युवकों ने मामला गंभीर देख लाल दरबाजा फांड़ी पुलिस को सूचना दी़ जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीपीसी सत्येंद्र पासवान व सिपाही विपीन पासवान ने युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया़ पुलिस द्वारा युवती के परिजनों को सूचना दे दी गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें