मुंगेर : एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका व आशा कार्यकर्ताओं की ओर से बाढ़ प्रभावित इलाके व राहत शिविरों में अब तक 56 वैसे बच्चों को चिह्नित किया गया है, जो काफी कमजोर व कुपोषित हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रस्तुत किये गये यह आंकड़े काफी कम है, ऐसे बच्चों की संख्या सौ से भी अधिक है़
बहरहाल कमजोर व कुपोषित बच्चों को चिन्हित करने के बाद अब तक मात्र छह बच्चों को ही पोषण पुनर्वास केंद्र में भरती कराया गया है़ बांकी के 50 बच्चे चिकित्सकीय सेवाओं से वंचित हैं. बाढ़ की त्रासदि के 20 दिन बीत चुके हैं, इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के कार्य प्रणाली में तेजी नहीं आ पायी है़