मुंगेर : एक ओर जहां बाढ ने मुंगेर में तबाही मचा रखी है, वहीं दूसरी ओर बिजली ने भी लोगों को परेशान कर दिया है. बाढ़ और बिजली के कारण हर लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. जबकि प्रशासन लाचार व बेवश दिख रहा है. न तो बाढ़ पीड़ितों को राहत उपलब्ध करा पा रहा है और न ही बिजली व्यवस्था सुदृढ़ हो पा रही है. मुंगेर शहर में शनिवार को 20 घंटे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही.
Advertisement
अंडर ग्राउंड 33 हजार लाइन में खराबी, मुंगेर में ब्लैक ऑउट
मुंगेर : एक ओर जहां बाढ ने मुंगेर में तबाही मचा रखी है, वहीं दूसरी ओर बिजली ने भी लोगों को परेशान कर दिया है. बाढ़ और बिजली के कारण हर लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. जबकि प्रशासन लाचार व बेवश दिख रहा है. न तो बाढ़ पीड़ितों को राहत उपलब्ध करा पा रहा है […]
किला परिसर स्थित कर्ण बिहार होटल के समीप नगर निगम द्वारा बाढ़ पीड़ितों को पेयजल उपलब्घ कराने के लिए एक टैंकर लगाया गया है. टैंकर से लगातार पानी का रिसाव हो रहा था. जिसके कारण अंडर ग्राउंड बिछाये गये 33 हजार वोल्ट के तार को नुकसान हो रहा था और शुक्रवार को इंसूलेटर पंचर हो गया. इंसूलेटर पंचर होने के कारण कर्णचौड़ा ग्रिड में लाइन फाल्ट हो गया और इससे शहर में 6 फीडरों में विद्युत आपूर्ति शुक्रवार की शाम 6 बजे से ठप हो गयी.
टाउन फीडर, अस्पताल फीडर, रेलवे फीडर, कस्तूरबा फीडर, गंगा दर्शन एवं कर्णचौड़ा फीडर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गया. शनिवार की सुबह 4 बजे से 33 हजार के तार को दुरुस्त करने की कार्रवाई प्रारंभ की गयी. दोपहर लगभग 1 बजे बिजली कर्णचौड़ा ग्रीड में आपूर्ति की गयी. जिसके बाद एक-एक फीडर में विद्युत आपूर्ति चालू किया गया.
शुक्रवार की शाम 20 घंटे तक रहा ब्लैक ऑउट, शहर में घुप्प अंधेरा
शुक्रवार की शाम छह बजे से ही शहर में बिजली आपूर्ति ठप हो गया. इसके कारण टाउन फीडर, अस्पताल फीडर, रेलवे फीडर, गंगा दर्शन, कस्तूरबा फीडर, कर्णचौड़ा फीडर में बिजली बाधित रही है. यानी शुक्रवार को मुंगेर शहर में ब्लैक ऑउट रहा. घुप्प अंधेरा में लोगों ने रात गुजारा. इनर्वटर ने जबाव दे दिया. जिसके कारण घरों में भी अंधेरा छा गया. बिजली नहीं रहने के कारण किसी तरह लोगों ने शुक्रवार की रात अंधेरा व उमस भरी गर्मी में बिताया.
शनिवार को भी आधे दिन तक बिजली आपूर्ति ठप रही. लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या पानी का हो गया. शौच के लिए भी लोगों को पानी नहीं मिला. किसी तरह त्रासदी के बीच लोगों ने समय गुजारा.
शुक्रवार की शाम छह बजे से ही शहर में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी
टाउन फीडर, अस्पताल फीडर, रेलवे फीडर, गंगा दर्शन, कस्तूरबा फीडर, कर्णचौड़ा फीडर में बाधित रही बिजली
घुप्प अंधेरे में लोगों को गुजारनी पड़ी रात, इनर्वटर ने भी दे दिया था जवाब
शनिवार को भी आधे दिन तक आपूर्ति ठप, बाढ़ पीड़ितों के साथ सभी को पेयजल की हुई समस्या
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement