Advertisement
मुंगेर : 90 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल बरामद, दो युवक गिरफ्तार
जमालपुर : रेल पुलिस जमालपुर ने बुधवार को बंगाल से लाये जा रहे 90 अर्धनिर्मित पिस्टल को बरामद किया. साथ ही हथियार तस्करी में संलिप्त दो युवकों को भी रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों में एक हावड़ा के सकराइल निवासी मो फारूख का पुत्र मो आफताब आलम तथा दूसरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह […]
जमालपुर : रेल पुलिस जमालपुर ने बुधवार को बंगाल से लाये जा रहे 90 अर्धनिर्मित पिस्टल को बरामद किया. साथ ही हथियार तस्करी में संलिप्त दो युवकों को भी रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों में एक हावड़ा के सकराइल निवासी मो फारूख का पुत्र मो आफताब आलम तथा दूसरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह नई मस्जिद निवासी मो जाबिर हुसैन का पुत्र मो आकिब हुसैन शामिल है.
रेल पुलिस अधीक्षक स्वपना मेश्राम ने बताया कि सभी 90 अर्धनिर्मित पिस्तौल को 3071 अप हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस से लाया गया था. इस ट्रेन को जमालपुर के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर रुकते ही रेल पुलिस द्वारा नियमित जांच आरंभ की गयी. इसी दौरान आगे के सामान्य बोगी से तीन पिट्ठू बैग को संदेह के आधार पर रोका गया. तलाशी लेने पर बैग से तीन-तीन पैकेट बरामद किये गये.
इसके भीतर प्रत्येक पैकेट में दस-दस अर्द्धनिर्मित पिस्तौल थे. उन्होंने बताया कि सभी पिस्तौल 7.65 बोर के हैं. इसे मुंगेर में एसेंबल कर पिस्टल बनाया जाता. रेल पुलिस भागलपुर ने भी बुधवार को 100 अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement