Advertisement
214 बोतल शराब बरामद
मसजिद मोड़ नौवागढ़ी में चेकिंग के दो शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. मुंगेर : नयारामनगर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बुधवार को बरियारपुर-मुंगेर मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ 80 मसिजद मोड़ नौवागढ़ी से एक लग्जरी वाहन पर 214 बोतल यानी 54 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस ने इस […]
मसजिद मोड़ नौवागढ़ी में चेकिंग के दो शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये.
मुंगेर : नयारामनगर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बुधवार को बरियारपुर-मुंगेर मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ 80 मसिजद मोड़ नौवागढ़ी से एक लग्जरी वाहन पर 214 बोतल यानी 54 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस ने इस मामले में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जबकि दो तस्कर भागने में सफल रहा. साथ ही उस लग्जरी वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. जिससे शराब ढोया जा रहा था.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से काफी मात्रा में अवैध शराब लेकर एक वाहन मुंगेर आ रहा है. नयारामनगर थानाध्यक्ष कुमार सन्नी के नेतृत्व में मसजिद मोड़ नौवागढ़ी के समीप वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया. इसी दौरान एक मारुती सुजुकी स्विफ्ट वाहन को रोका गया. जब पुलिस वाहन में रखे बैग को खोला तो उसमें शराब की बातलें थी. इसी दौरान वाहन पर सवार शराब तस्कर मौका देखकर भागने लगा.
पुलिस ने एक युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया. जबकि दो युवक भाग निकला. उन्होंने बताया कि वाहन से रॉयल चैंलेंज, रॉयल स्टेग, इंपीरियर ब्लू का व्हिस्की, मेकडबल कंपनी का रम के 750 एमएल, 375 एमएल एवं 175 एमएल का 214 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार युवक शामपुर थाना क्षेत्र के बढ़ौनिया लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला मृगेंद्र प्रसाद सिंह का पुत्र रोहित कुमार सिंह उर्फ विश्वजीत सिंह है. जिसके पास से 2 अलग-अलग नाम के वोटर आइ कार्ड, 11 एटीएम, 1 मोबाइल, 2 ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement