मुंगेर : अपराधियों ने तीन दिनों में एक पुलिस कर्मी एवं एक प्रोफेसर की हत्या कर पुलिस को खुली चुनौती दी है. लेकिन पुलिस अबतक इन हत्याओं के मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. जिसके कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा है और आम जनता अपराधियों के भय से भयभीत हैं. गुरुवार की देर शाम बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर अपराधियों ने पुलिसकर्मी सौरभ सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी थी.
वह उत्तर प्रदेश बलिया का रहने वाला था और औरंगाबाद जिला बल में पदस्थापित था. उसकी बस इतनी ही गलती थी कि प्रेमिका का मोबाइल छीन कर भाग रहे अपराधियों का उसने पीछा किया और एक अपराधी को दबोच लिया. तभी दूसरे अपराधी ने उसे गोली मार दी. तीन दिनों बाद भी रेल पुलिस जमालपुर इस मामले में प्राथमिक दर्ज कर ही अपना कर्तव्य निभा पायी है. न तो अपराधियों की शिनाख्त की गयी है और न ही इस मामले में किसी की गिरफ्तारी हुई है. इधर शनिवार की शाम मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग के पड़हम गांव में अपराधियों ने एक प्रो
. विजय शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम किया और विरोध प्रकट किया. किंतु प्रोफेशर हत्याकांड में भी सिर्फ प्राथमिकी दर्ज हो पायी है. हत्यारों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है.