Advertisement
नौ लोगों पर दर्ज की गयी प्राथमिकी
अपराध . ग्राहक बना कर गलत करीके से फंसा की थी मारपीट शंकरपुर : थाना क्षेत्र के मधैली बाजार में 29 जुलाई को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर शुक्रवार को नौ व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है. मधेपुरा एससी एसटी थाना में आवेदन देकर प्रखंड के गाढ़ा रामपुर निवासी […]
अपराध . ग्राहक बना कर गलत करीके से फंसा की थी मारपीट
शंकरपुर : थाना क्षेत्र के मधैली बाजार में 29 जुलाई को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर शुक्रवार को नौ व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है. मधेपुरा एससी एसटी थाना में आवेदन देकर प्रखंड के गाढ़ा रामपुर निवासी चंदन ऋषिदेव ने कहा है कि 29 जुलाई को दिन के दो बजे में साइकिल पर गेहू बांध कर मधैली के रास्ते शंकरपुर बिजली मिल पर गेंहू पीसने जा रहा था.
मधैली बाजार पर जब में पंहुचा तो राजेश कुमार के किराना दुकान पर पहले से खड़े थे. मेरे पहचान के आदमी ने मुझे बुलाया जैसे ही दुकान पर में पंहुचा तो देखा की किराना दुकान के अंदर राजेश कुमार, कारी कुमार, आमोद कुमार, भोला यादव, ललटू कुमार, राजा कुमार, सिंटू कुमार, श्यामल यादव, दिलीप यादव सभी का साकिम मधैली बाजार शराब और सिगरेट पी रहा है.
इस बाबत पूछे कि शराब अभी भी मिलता है कि राजेश कुमार मेरे साथ गली गलोज करने लगा. जब मैं गालि देने से मना किया तो उक्त सभी लोगों ने मुझे पकड़कर मेरे साथ बेरहमी के साथ मारपीट कर शौचालय में बंद कर दिया. साथ ही थाना प्रभारी को बुलाकर गिरफ्तार करवाकर झूठा मुकदमा दर्ज कर जेल भेजवा दिया. इस बाबत थाना अध्यक्ष एनडी निराला ने बताया की पीड़ित के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर नौ व्यक्तियो को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कांड सं 25/16 दर्ज कर मामले की जांच किया जा रहा है.
सैकड़ों महादलित ने रोड जाम कर किया था प्रदर्शन
थाना क्षेत्र के मधेली बाजार में घढा रामपुर ,टेंगरहा परिहारि पंचायत के बाली टोला और मधैली बाजार के सैकड़ो महादलित महिला पुरूष और बच्चों ने शंकरपुर थाना पुलिस के खिलाफ गत मंगलवार को मधैली बाजार में मुख्य मार्ग को घंटो बांस बल्ले से जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के आश्वान पर खत्म करवाया गया.
क्या था मामला
गाढ़ा रामपुर निवासी चंदन ऋषिदेव शंकरपुर थाना क्षेत्र के टेंगराहा परिहारि पंचायत के बाली टोला में छह महीना पूर्व से अपने ससुर छुतहरु ऋषिदेव के यहां घर जमाई रहता है. शनिवार को दिन के करीब तीन बजे साइकिल पर गेंहू लाद कर मधेली बाजार गया हुआ था.
चंदन को गांजा पीने का लत था. इसी कारण चंदन ने गांजा बेचने के अवैध विक्रेता राजेश कुमार यादव के दुकान पर पहुचकर गांजा लेकर दुकानदार से गांजा पीने के लिए चिलम की मांग करने लगा जिसपर दोनों के बिच कहा सुनी होने लगा और कहा सुनी होते होते मारपीट शुरू हो गया.
जिसमे राजेश कुमार यादव का सर फट गया और चंदन ऋषिदेव भी मारपीट में बुरी तरह जख्मी हो गया. इसके बाद राजेश एवं उनके समर्थकों के द्वारा चंदन को बंधक बनाकर स्थानीय थाना को सूचना दिया गया था. जिसपर स्थानीय थाना पुलिस ने उक्त घटना स्थल पंहुचा तो उक्त लोगों ने चंदन को पुलिस को सुपुर्द कर दिया. जिसपर शंकरपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने राजेश कुमार ने राजेश कुमार यादव के द्वारा दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर चंदन ऋषिदेव के पर एक कांड दर्ज कर अगले दिन जेल भेज दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement