मधुबनी : छठ के मौके पर जिले से बाहर रहने वाले हजारों की संख्या में लोग बाहर से अपने गांव पर्व मनाने आये हैं. इनमें कई ने तो ट्रेन में वापसी की भी टिकट कटवा ली है. जिन्होंने नहीं कटवाई है , उनके लिये परेशानी है. इस महीने के अंत तक तकरीबन सभी ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. औसतन 20 नवंबर के बाद 50 वेटिंग तक टिकट मिल रहा है. छठ के तुरंत बाद दिल्ली , अमृतसर सहित अन्य शहरों को जाने वाले के लिए मुश्किल है. स्वतंत्रता सेनानी सेनानी एक्सप्रेस जो नई दिल्ली तक जाती है.
उनमें स्लीपर क्लास में 8 नवंबर को वेबसाइट के हिसाब से 312 वेटिंग चल रहा है. 20 नवंबर के बाद 50 से कम वेटिंग मिल रहा है. यही हाल शहीद एक्सप्रेस की है जो जयनगर से अमृतसर तक जाती है. इसमें 9 नवंबर को 117 , 10 नवंबर को 144 , 12 नवंबर को 116 वेटिंग चल रहा है. 19 नवंबर के बाद 50 से कम वेटिंग शहीद में मिल रही है. यही हाल गंगासागर एक्सप्रेस का है. यह ट्रेन जयनगर से सियालदह को जाती है. इसमें भी स्लीपर क्लास में 8 नवंबर को 361 वेटिंग ,
9 नवंबर को 182 वेटिंग चल रहा है. इस ट्रेन में 26 नवंबर से कंफर्म टिकट मिल रही है. गरीब रथ का भी यही आलम है. इस महीने इस ट्रेन में भी कंफर्म टिकट नहीं है. राहत की बात यह है कि सभी ट्रेनों में वेटिंग टिकट मिल रही है. हालांकि मधुबनी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को टिकट काउंटर पर ज्यादा भीड़ नहीं देखी गई.