21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली की ब्यूटी कुश्ती में विजयी प्रतियोिगता दंगल प्रतियोिगता का आयोजन

कुश्ती में दावं आजमाती महिला पहलवान मधुबनी : शहर से सटे सप्ता गांव में कल्लर यादव पोखर पर गोवर्धन पूजा के अवसर पर दंगल प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहलवानों ने अपनी जोर आजमाइस की. प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए सदर डीएसपी इंद्र प्रकाश ने लोगों को कहा कि इस गांव में आज भी अपनी परंपरागत […]

कुश्ती में दावं आजमाती महिला पहलवान

मधुबनी : शहर से सटे सप्ता गांव में कल्लर यादव पोखर पर गोवर्धन पूजा के अवसर पर दंगल प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहलवानों ने अपनी जोर आजमाइस की. प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए सदर डीएसपी इंद्र प्रकाश ने लोगों को कहा कि इस गांव में आज भी अपनी परंपरागत खेल कुश्ती को जीवंत रखा है. बुधवार को खेले गये खेल में पुरुष वर्ग में सूरज दास ने कृष्णा पहलवान को शिकस्त दी. वहीं दिनेश पहलवान ने अर्जुन पहलवान को हराया. इसी तरह सूरज पहलवान ने अजीत पहलवान को पराजित किया.
अजय पहलवान ने संजय पहलवान को हराया. वहीं राजकुमार ने शिवबचन को शिकस्त दी. जबकि, मनोहर ने भीम सिंह गोरखपुर को हराया. इसी तरह अयोध्या कुंज बिहारी दिल्ली ने अभिषेक बनारस को हराया, रामकरण दिल्ली ने संजय अयोध्या को पराजित किया. सुजीत बक्सर ने अजय गोरखपुर को हराया तो राजकुमार बक्सर ने उपेंद्र गोरखपुर को पराजित किया. वहीं महिला वर्ग में ब्यूटी कुमारी दिल्ली ने नीतू कुमारी गोरखपुर को शिकस्त दी.
इस अवसर पर कल्लर यादव, पवन यादव, रामकुमार यादव, ब्रहमदेव यादव, सुनील यादव, कारी यादव, संजीत यादव, रमेश यादव, टुन्ना यादव, ललन यादव, रामसूचित यादव, सुभाष महासेठ, फुदन मंडल, गोविंद साह, रामचंद्र यादव, कुलदीप
यादव, रामइकबाल यादव, अभिषेक कुमार, महराणा प्रताप, सत्यनारायण यादव, विजय दास सहित अन्य उपस्थित थे.
परंपरा को जीवित रखने के लिए कुश्ती आयोजित
सूरज दास ने कृष्णा पहलवान को दी मात
महिला कुश्ती में गोरखपुर की नीतू पराजित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें