29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नव वर्ष के आगमन पर जश्न में डूबा शहर

नव वर्ष के आगमन पर जश्न में डूबा शहर फोटो- मधेपुरा 1कैप्शन- सिंहेश्वर मंदिर में कुहासे के बीच गुब्बारा बेचता साइकिल सवार फोटो- मधेपुरा 2कैप्शन- साल के पहले दिन कुहासे के बीच निकल रहा सूर्य फोटो- मधेपुरा 17कैप्शन- बाबा नगरी सिंहेश्वर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ फोटो- मधेपुरा 18कैप्शन- नारियल विकास बोर्ड में पिकनिक मनाती […]

नव वर्ष के आगमन पर जश्न में डूबा शहर फोटो- मधेपुरा 1कैप्शन- सिंहेश्वर मंदिर में कुहासे के बीच गुब्बारा बेचता साइकिल सवार फोटो- मधेपुरा 2कैप्शन- साल के पहले दिन कुहासे के बीच निकल रहा सूर्य फोटो- मधेपुरा 17कैप्शन- बाबा नगरी सिंहेश्वर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ फोटो- मधेपुरा 18कैप्शन- नारियल विकास बोर्ड में पिकनिक मनाती छात्राएं फोटो- मधेपुरा 19कैप्शन- नव वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुत करती स्कूली छात्रा अरिना इम्तियाज फोटो- फोटो- मधेपुरा 12कैप्शन- जिला पदाधिकारी मो सौहेल को नव वर्ष पर गुलदस्ता भेंट कर वार्ड पार्षद ध्यानी यादव – डीजे की धून पर थिरके युवा, बच्चों ने मनाया पिकनिक – नव वर्ष पर मंदिरों में माथा टेक कर मांगी खुशियों की सौगात प्रतिनिधि. मधेपुरा.शुक्रवार की सुबह सूर्य की लाली निकलते नूतन वर्ष 2016 का आगमन हो गया. हालांकि गुरूवार की रात जैसे ही घड़ी की सुई 12 पर गयी, लोगों ने इस खुशी का इजहार अपने अपने तरीके से करना शुरू कर दिया था. जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में नये वर्ष का भव्य स्वागत किया गया. युवा हो या बच्चे सभी नव वर्ष के जश्न में डूब गये. नव वर्ष 2016 के स्वागत व न्यू इयर सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए सभी वर्ग के लोग सुबह से तैयार थे. युवाओं की टोली पिकनिक स्पॉट की और जाना पंसद किया तो बूढ़े बुजुर्ग व महिला का रूख धर्म स्थलों की और था. छोटे छोटे स्कूली बच्चों ने न्यू इयर सेलिब्रेशन में बड़ों को काफी पीछे छोड़ दिया है. उधर, बिहार का देवघर कहलाने वाले सुप्रसिद्ध सिंहेश्वर स्थान मंदिर में नव वर्ष पर पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान सहरसा सुपौल पूर्णिया, दरभंगा एवं आसपास के जिलों सहित नेपाल के तराई क्षेत्रों से भी नव वर्ष पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु सिंहेश्वर पहुंचे. लोगों में आस्था है कि सिंहेश्वर बाबा की पूजा अर्चना कर नव वर्ष का आगाज करते है. नये वर्ष पर कामनाओं की पूर्ति के लिए मंदिरों में भक्तों के पहंुचने का सिलसिला दोपहर बाद तक जारी रहा. गुलदस्ते ले कर अपनों को खास अंदाज में शुभकामना देने कोई घर तक पहंुचे तो कोई तय स्थान पहंुचे. नव वर्ष पर उपहारों की रही बहार नव वर्ष पर उपहारों की बहार रही. युवा व किशोर वर्ग ने ट्रेडी बीयर, आइ लव यू लिखे मोमेंटो, फूलों के गुलदस्ते आदि एक दुसरे को प्रदान कर नव वर्ष की शुभाकामनाएं दी. वहीं महिला व युवती दोस्तों को पर्स एवं गुलदस्ता भेंट की. वहीं कई छोटे-छोटे गिफ्ट का भी खुब अदान प्रदान किया गया. दोस्त को नये साल की उपहार देने जा रही स्वीटी ने कहा कि वे ऐसा गिफट अपने दोस्त को देगी जो आकार में छोटे हों ताकि देने में और रखने में सहज रहे.चिकन व मटन का जोड़ों पर रहा डिमांड जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में शुक्रवार को दिन से ही मांस मछली की दुकानों पर भीड़ देखी गयी. इस दौरान लोग मांस व मछली खरीद रहे थे. हालांकि शुक्रवार को होने के कारण अधिकांश लोग शाम को ही मटन व चिकन खरीद रहे थे. नये साल के अवसर पर बाजार में मटन व चिकेन के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि देखी गयी. – मिठाइंया बांट कर मनायी नव वर्ष की खुशियां दीपावली की तरह अब नव वर्ष पर भी मिठाइयां लेकर एक -दूसरे को बधाई देने का चलन शुक्रवार को परवान पर रहा. इस बार अपने करीबी रिश्तेदारों के यहां नव वर्ष की बधाई देने के लिए लोगों ने खुब मिठाइयां पैक करायी. यार दोस्तों को इस बार मिठाई की सौगात देकर नव वर्ष की खुशियां मनायी गयी. — पिकनिक स्पॉट पर सूनापन — जिले के लोगों का स्थानीय तौर पर सिंहेश्वर स्थित नारियल विकास बोर्ड पसंदीदा पिकनिक स्पाट बना रहा. लेकिन बच्चे जगह- जगह लोग वन भोज का असली आनंद उठाते नजर आये. खेतों में ईंट का चूल्हा बना कर भात और तरकारी बनाने में मशगूल गांव के बच्चों ने नये साल पर जश्न मनाया. –शहर की सड़क रही सूनी–मधेपुरा शहर की सड़केें करीब-करीब सूनी ही रही. बहुत कम लोग खरीदारी करते नजर आये. कुछ लोग नये साल की खुशी मनाने के लिए बाहर निकल गये थे और कुछ घर में भी परिवार के साथ इस खुशी में शामिल हो रहे थे. अच्छा है…मौसम ने दिया साथ अच्छा है… मौसम ने साथ दे दिया. पिछले दो-तीन दिनों सूर्यदेव की कृपा बनी है. मौसम खुला रहा. हालांकि शुक्रवार की सुबह कुहासे ने शहर को लपेट लिया था. लेकिन धीरे धीरे दिन के करीब दस बजे सूर्य देवता ने लोगों को दर्शन किया. लोग बाहर निकल कर धूप का आंनद लेते हुए पिकनिक का आनंद उठाया या फिर धूप सेंकते रहे. वहीं किसान लगातार धूप के कारण गेहूं के पौधों की वृद्धि पड़ रहे असर से थोड़े चिंतित हैं. वे खुद को सिंचाई के लिए तैयार कर रहे हैं.——————-मंदिर में पूजा के लिए उमड़े श्रद्धालुप्रतिनिधिसिंहेश्वर, मधेपुरा. शुक्रवार को नव वर्ष के आगमन पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपनी अपनी इच्छा लेकर बाबा के दरबार पहुंचे. जिले के सुप्रसिद्ध सिंहेश्वर स्थान मंदिर में शुक्रवार को करीब पचास हजार लोगों ने बाबा का जलाभिषेक कर मुरादें मांगी. स्थानीय विधायक सहित जिले के कई पदाधिकारी बाबा के दरबार में माथा टेकने पहंुचे. लोग कुछ न कुछ मुरादें मांग रहे थे. कोई नौकरी, तो कोई अच्छा रिजल्ट, कोई नशा त्याग, तो कोई अपनी जिंदगी और उससे जुड़े लोगों की सलामती के लिए बाबा से आशीर्वाद ले रहे थे. सुबह बाबा का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. महिला श्रद्धालु की तादाद अच्छी खासी थी.—– इनसेट —-सिंहेश्वर में महा जाम से हुआ नव वर्ष का आगाज फोटो- मधेपुरा 16 कैप्शन- मंदिर रोड में लगी जाम में फंसे श्रद्धालु प्रतिनिधि.सिंहेश्वर. बाबा नगरी सिंहेश्वर में शुक्रवार को नव वर्ष का आगाज महा जाम से हुआ. इस दौरान बाजार की सभी सड़कों पर जाम लगी रही. खास कर मंदिर रोड में जाम लगने से श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी जाम हटाने के लिए खुद से बाजार में मोरचा संभाले हुए थे. इस दौरान मुख्य बाजार में पुलिस तैनात दिखी. लेकिन नव वर्ष पर अप्रत्याशित भीड़ उमड़ने के कारण बाजार में दिन भर जाम की स्थित बनी रही. ————————-एथलीटों ने की मैदान की पूजा फोटो – मधेपुरा 15कैप्शन – पूजा के बाद मौजूद धावक एवं ग्रामीण- नववर्ष के पहले दिन जजहट सबैला के धावक करते हैं पूजा प्रतिनिधिमधेपुरा. पहली जनवरी को मनाने के तरीके भी भिन्न-भिन्न होते हैं. मधेपुरा-सिंहेश्वर की सीमा पर स्थित जजहट सबैला के महावीर क्रीड़ा मैदान पर इस गांव के युवा मैदान को सजा कर खेल के साजोसामान की पूजा करते हैं. इस वर्ष भी खिलाडि़यों और गांववालों ने धूमधाम से मैदान में पूजा अर्चना की और प्रसाद वितरण किया. गौरतलब है कि इस गांव के कई युवक सेना और पुलिस में चयनित होते रहे हैं. युवा इस मैदान को वर्षों से पूजते रहे हैं. इन दिनों इस मैदान पर पचास युवा एथलेटिक्स का अभ्यास करते हैं. मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि सभी धावक मिल कर इस पूजा का आयोजन करते हैं. हर वर्ष इस मैदान के धावकों में से करीब दस का चयन होता है. इस लिए यह मैदान इन लोगों के लिए पूजनीय है. इस आयोजन में कुंदन कुमार, प्रदीप कुमार, ब्रजेश कुमार, अंजनी कुमार, सुशांत कुमार, अजय कुमार, मो सददाम, बबलू कुमार, अमित कुमार, नीतीश , सुरेश, मिथलेश, अमित, कार्तिक आदि सहित सैंकड़ों खिलाड़ी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें