10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी ने ली आठ साल के छोटू की जान

ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी ने ली आठ साल के छोटू की जान फोटो – मधेपुरा 10,11कैप्शन – जला हुआ घर, विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, जीतापुर, मधेपुरा. मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत नाढी गांव के वार्ड नंबर चार में गुरूवार शाम साढ़े छह बजे ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी ने नारायण यादव के आठ साल के बेटे की जान […]

ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी ने ली आठ साल के छोटू की जान फोटो – मधेपुरा 10,11कैप्शन – जला हुआ घर, विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, जीतापुर, मधेपुरा. मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत नाढी गांव के वार्ड नंबर चार में गुरूवार शाम साढ़े छह बजे ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी ने नारायण यादव के आठ साल के बेटे की जान ले ली. ट्रांसफॉर्मर में अचानक स्पार्क होने के कारण भीषण आवाज के साथ चिंगारी निकली. इस चिंगारी के कारण नारायण यादव के कच्चे घर में आग लग गयी. देखते ही देखते घर आग की लपटों में घिर गया और छोटू की जल कर मौत हो गयी. हालांकि इस घटना में नारायण यादव भी गंभीर रूप से झुलस गये. सूचना पर सीओ जय प्रकाश स्वर्णकार मौके पर पहुंच कर पीडि़त को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा देने की बात कही. जानकारी के अनुसार मुरलीगंज प्रखंड के नाढी गांव के वार्ड नंबर चार में गुरुवार शाम साढ़े छह बजे घर से सटे ट्रांसफॉर्मर से आवाज के साथ चिंगार निकली. ट्रांसफॉर्मर से सटे नारायण यादव के घर में आग लग गयी. आग पर ग्रामीण काफी मशक्कत के बाद काबू पा सके. आनन – फानन में सब बाहर निकल गये लेकिन छोटू भीतर ही रह गया. आग बुझने के बाद स्थानीय लोगों ने जब छोटू को निकाला तो मरा हुआ पाया. इस आग में गृह स्वामी नारायण भी गंभीर रूप से जले गये है. उन्हें एंबुलेंस के द्वारा सदर अस्पताल इलाज हेतु ले जाया गया है. छोटू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना स्थल पर पहुंचे अंचलाधिकारी जय प्रकाश स्वर्णकार ने बताया कि इस दुख घड़ी में पीडि़त के साथ है. सरकारी स्तर से जो भी सहायता होगी दिया जायेगा. उन्होंने मौके पर पीडि़त परिवार को 47 सौ रूपये, एक क्विंटल आनाज, प्लास्टिक दिया गया. इस घटना से गृह स्वामी के परिवार के लोग हताश हैं. साथ ही पुत्र की मौत से मां का रो – रो कर बेहोश हो रही है. वहीं रविंद्र यादव, अभिनंदन यादव, देव कृष्ण यादव, अब्दुल गनी, प्रवेश यादव, राजीव कुमार, बैजू यादव सहित दर्जनों लोगों पीडि़त परिवार को ढांढस दे रहे थे. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा था. ग्रामीणों ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आज एक हंसता खेलता परिवार उजड़ गया. विभाग के द्वारा समय रहते विद्युत तार को बदला नहीं गया तो पुराने एवं जर्जर तार और लोगों की जान ले सकती है. ग्रामीणों ने कहा जर्जर तार के कारण ही ट्रांस फॉर्मर से चिंगारी निकलती है. समाचार प्रेषण तक विद्युत विभाग का कोई अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहंुचा था हालांकि सीओ ने बताया कि विभाग को जानकारी दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें