फुटकर दुकानदारों के अतिक्रमण से लगता है जाम फोटो – मधेपुरा 11कैप्शन – प्रतिनिधि, शंकरपुर प्रखंड मुख्यालय के शंकरपुर मुख्य बाजार के चौराहे से निशिहर पुर की ओर जाने वाली मुख्य रोड में फुटकर दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण कर लिये जाने के कारण आये दिन चौराहे पर जाम कि समस्या आम बात बनी रहती है. फुटकर दुकानदारों के द्वारा सड़क पर ही फल, नास्ते एवं अन्य दुकानें सजी रहने के कारण जाम लग जाता है. खास कर संध्या के समय लोगों का आवागमन ज्यादा रहता है जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इस राश्ते पर हुये दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण को लेकर दो समुदायों के बीच हुये तनाव में सुलहनामा करने पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी को भी अवगत कराया गया था. जबकी इसी संकीर्ण राश्ते के उपर से बिजली की तार ग्यारह हजार एवं चार सौ चालिस वोल्ट की गुजरी हुई है. जो आये दिन इस रास्ते से जब कभी भी बड़ी गाड़ी की आवागमन होती है तो बिजली की तार के संपर्क में आते रहता है. जिस कारण कई बार गाड़ी के संपर्क में आने से तार भी टूट चुका है और एक बड़ी हताहत होने से बच गया है. वहीं मुख्य चौराहे से परसा की ओर जाने वाली रोड में स्टेट बैंक के समीप बैंक के समय में जाम की समस्या बनना आम बात हो जाता है. क्योंकि भारतीय स्टेट बैंक के समीप गाड़ी पार्किंग जगह नहीं है. जिस कारण बैंक के समय में आये उपभोक्ता बैंक के आगे रोड पर ही अपना वाहन यत्र-तत्र खड़ा कर बैंक चले जाते है. जिस कारण इस रास्ते से दो पहिये वाहन को भी गुजरने में मुश्किल हो जाता है. बाराबर हो रही जाम की समस्या को लेकर कई बार स्थनीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है. लेकिन इस जाम कि समस्या से निजात दिलाने लिए प्रशासनिक स्तर पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया जाना लोगों के लिए चिंता का विषय बन कर रह गया है.
BREAKING NEWS
फुटकर दुकानदारों के अतक्रिमण से लगता है जाम
फुटकर दुकानदारों के अतिक्रमण से लगता है जाम फोटो – मधेपुरा 11कैप्शन – प्रतिनिधि, शंकरपुर प्रखंड मुख्यालय के शंकरपुर मुख्य बाजार के चौराहे से निशिहर पुर की ओर जाने वाली मुख्य रोड में फुटकर दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण कर लिये जाने के कारण आये दिन चौराहे पर जाम कि समस्या आम बात बनी रहती है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement