मामले को लेकर ग्रामीणों व अभिभावकों ने की बैठक
Advertisement
थम नहीं रहा है रहटा विद्यालय का विवाद
मामले को लेकर ग्रामीणों व अभिभावकों ने की बैठक रहटा विद्यालय का ताला खुलवाने व मामले की सुलह को लेकर दो बार प्रशासनिक पहल हो चुकी है विफल ग्रामीणों व अभिभावक ने रहटा विद्यालय के विवाद में जिला पदाधिकारी से हस्तक्षेप कर मामले को सुलह करने का किया आग्रह उदाकिशुनगंज : प्रखंड क्षेत्र के रहटा […]
रहटा विद्यालय का ताला खुलवाने व मामले की सुलह को लेकर दो बार प्रशासनिक पहल हो चुकी है विफल
ग्रामीणों व अभिभावक ने रहटा विद्यालय के विवाद में जिला पदाधिकारी से हस्तक्षेप कर मामले को सुलह करने का
किया आग्रह
उदाकिशुनगंज : प्रखंड क्षेत्र के रहटा उर्दू मध्य विद्यालय में पिछले एक सप्ताह से ग्रामीणों और प्रभारी प्रधानाध्यापक के बीच चल रहे विवाद को लेकर मंगलवार को रहटा गांव में अभिभावकों और ग्रामीणों की आपात बैठक की गयी.
बैठक में ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया रजबुल सहित चार लोगों पर झूठा आरोप लगाकर प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा मुकादमा किये जाने की निंदा की गयी. सरपंच मंजूर बैठा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अभिभावकों ने स्पष्ट रूप से कहा कि स्कूल में पोषाक और छात्रवृत्ति राशि वितरण में धांधली की गई.
माध्याह्न भोजन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी कर सरकारी राशि का बंदरबांट की गयी. एक तरफ सरकार खुद कहती है कि स्कूल में भवन निर्माण से लेकर पठन पाठन और माध्यान भोजन सहित कल्याणकारी योजनाओं को पारदर्षिता बनाने के लिए स्थानीय लोगों का सहयोग महत्वपूर्ण है. आप लोगों के सहयोग के बिना हम सही कार्य नहीं कर सकते.
जब ग्रामीण गड़बड़ी का विरोध करते हैं तो पहले पीटा जाता है फिर झूठा आरोप लगाकर निर्दोश लोगों पर केस किया जाता है. ग्रामीणों ने कहा कि निर्माणाधीन भवन को पूरे गांव के लोगों ने तोड़ा है. घटना के वक्त मुखिया स्थल पर मौजूद नहीं था. मुखिया को बलि का बकरा बनाया गया. बैठक में कहा गया कि स्कूल में हुए धांधली और लूट खसोट की जांच होनी चाहिए और प्रधान के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए.
ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से आग्रह करते हुए इस मामले में हस्तक्षेप कर सक्षम अधिकारी से जांच कराने की मांग की है. जबकि बैठक में शामिल कुछ लोग प्रभारी एचएम को हटाने की मांग उठाया. सरपंच ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि प्रभारी एचएम यदि गड़बड़ी किया है तो अधिकारी से जांच का आग्रह करेंगे. लेकिन स्कूल में बाधित पठन पाठन कार्य को शुरू किया जाय. ग्रामीण इस बात पर एकमत नहीं दिखे.
ज्ञात हो कि पिछले दिनों ग्रामीणों द्वारा घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए स्कूल के निर्माणाधीन भवन को ध्वस्त करने के बाद स्कूल के मुख्य गेट में ताला बंद कर पठन पाठन को ठप कर दिया गया. ग्रामीणों को समझाने और स्कूल का ताला खोलवाने का प्रशासनिक प्रयास भी अब तक दो बार विफल हो चुका है.
बैठक में उपसरपंच मो सलाद्दीन, शिक्षा समिति अध्यक्ष मो़ तैयब, सचिव बीबी नरगिश, मो लालो, मो आजाद, वार्ड सदस्य मो वकील, मो मुस्ताक, मो नैहाल, मो मुख्तार, मो अजबुल, मो नसीम, मो सरीफ, मो शौकत, मो तौहीद, मो ईस्लाम, मो अफरोज, तो मो रूकसार, मो सिंकेदर, मो गाजी अनवर सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement