कब्जे की नीयत से पटवन करने से रोका — शंंकरपुर थाना व सिंहेश्वर में थानाध्यक्ष व सीओ ने शिकायतों का किया निष्पादन — प्रतिनिधि, शंकरपुर स्थानीय शंकरपुर थाना में साप्ताहिक जनता दरबार के तहत मंगलवार को थाना क्षेत्र से आये दर्जनों फरियादी का फरियाद थानाध्यक्ष अनंत कुमार और अंचल के राजस्व कर्मचारी सह सीआई शशि भूषण चौधरी ने संयुक्त रूप से मामले का निष्पादन किया. मौरा झरकाहा पंचायत के वार्ड चार से आये चंदेश्वरी यादव ने आवेदन देकर कहा कि उनकी जमीन पर राजेंद्र यादव जबरन कब्जा जमाना चाहता है. इतना ही नहीं खेत में लगे फसल में पटवन करने से रोक दिया गया है. गेहूं की फसल बर्बाद हो रही है. वहीं थानाध्यक्ष एवं सीआई ने तत्काल दोनों पक्षों के लोगों को अपने – अपने जमीन पर ही बने रहने का आदेश देते हुए कहा कि इसका निष्पादन स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य के सहयोग निबटारा करें. वहीं मौरा कबियाही पंचायत के जयपुरा निवासी भुरो देवी ने आवेदन देकर कहा कि उन्हें भूदान समिति के द्वारा जमीन दी गयी है. लेकिन उस जमीन पर गांव के ही देवो यादव सहित अन्य लोगों ने कब्जा कर घर बनाया जा रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त जमीन पर घर बना रहे लोगों को घर बनाने से रोकते हुए अगले जनता दरबार में दोनों पक्षों को जमीन का अपना – अपना साक्ष्य प्रस्तुत करने का आदेश दिया. वहीं जिला परिषद सदस्य रूणा देवी ने कहा कि उन्हें केवाला द्वारा लिये गये जमीन पर गांव के कुछ लोगों द्वारा जोत आबाद करने नहीं दिया जाय रहा है. इसे लेकर तत्काल थानाध्यक्ष एवं सीआई स्थलीय जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया. मौके पर कई आवेदकों के मामले का निष्पादन किया गया. जनता दरबार में जमादार नकुल कुमार सिंह सहित फरियादी उपस्थित थे. सिंहेश्वर – आदर्श थाना परिसर में सीओ जयजयराम व राजेश कुमार के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में जमीन विवाद से संबंधित मामले ही ज्यादा आये. जिसका निबटारा ऑन द स्पॉट किया गया. चंदेश्वरी मंडल, मो इदरीस, मो़ तोहीद व मो कुसुम अली के जटिल समस्या को देख हुए सीओ ने जांच कर अगले जनता दरबार में निबटारे का आश्वासन दिया. जनता दरबार में एएसआई गुप्तेश्वर सिंह, सीआई अभिमन्यु यादव, कर्मचारी सुदामा यादव, भवेश सिंह, मो हाफी आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
कब्जे की नीयत से पटवन करने से रोका
कब्जे की नीयत से पटवन करने से रोका — शंंकरपुर थाना व सिंहेश्वर में थानाध्यक्ष व सीओ ने शिकायतों का किया निष्पादन — प्रतिनिधि, शंकरपुर स्थानीय शंकरपुर थाना में साप्ताहिक जनता दरबार के तहत मंगलवार को थाना क्षेत्र से आये दर्जनों फरियादी का फरियाद थानाध्यक्ष अनंत कुमार और अंचल के राजस्व कर्मचारी सह सीआई शशि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement