मैन ऑफ द मैच रोहित और व गुंजन मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ी
मेदनीचौकी. अमरपुर खेल मैदान में एसी एस सीजन – वन का बुधवार 14 जनवरी को फाइनल में खावा व बाहचौकी टीम के बीच खेला गया. फाइनल मैच में टॉस खावा की टीम ने जीता और निर्धारित 16 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 157 रन बनाया. जिसमें सबसे अधिक जगमोहन 42 रन, छोटू 20, गुलशन 16 व मोनू स्टार 15 रन का योगदान दिया. जबकि गेंदबाजी में बहाचौकी की तरफ से सुभाष को 4 विकेट, मोहित और रोहित को 2-2 विकेट मिला. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए बहाचौकी की टीम शुरू से ही संघर्ष कर रही थी और एक समय नौ ओवर में नौ विकेट खोकर 90 रन ही बनायी थी, फिर वहां से रोहित और मोहित ने अंतिम विकेट की साझेदारी में 48 रन बनाकर मैच रोमांचक बना दिया. जिसमें रोहित का सबसे अधिक 53 रन, रबीश का 25 रन, सुभाष का 13 रन शामिल था, फिर भी मैच खावा ने 19 रन से मैच जीत लिया. गेंदबाजी में खावा की तरफ से पिंटू 3 विकेट, गुंजन, अवधेश और मोनू स्टार को 2 -2 मिला. मैन ऑफ द मैच रोहित और मैन ऑफ द सीरीज गुंजन को मिला. इस से पहले फाइनल का उद्घाटन फीता काटकर आए हुए अतिथि के द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य रूप से राधा डेंटल केयर मुंगेर के डॉ उदय शंकर, पत्रकार शैलेंद्र, सेवानिवृत शिक्षक अनिमेष कुमार, जय सर, त्रिवेणी प्रसाद मेहता, बच्चन प्रसाद मेहता, डॉ प्रभात, रमेश प्रसाद ,अजय सर, नित्यानंद पाठक, डॉ सन्नी कुमार, डॉ विजय कुमार मेदनीचौकी थानाध्यक्ष आलोक कुमार द्वारा किया गया. समापन समारोह में आयोजक चिन्मय रंजन के द्वारा सभी अतिथियों को चादर देकर सम्मानित किया गया और साथ में सहयोगियों को भी दिया गया. मंच का संचालन नटराज सर ने की. कमेंट्री में सुधांशु पांडेय और चंदू थे, जबकि स्कोरिंग में सजन थे. जबकि अंपायरिंग में पीयूष और निक्कू के सहयोगी में आजाद ,संतोष, रजनीश, सावन ,मुरारी थे. आयोजक ने बताया कि ये टूर्नामेंट निःशुल्क आयोजन किया गया. विजेता और उपविजेता को कप सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

