एनएच 80 पर हादसा
Advertisement
टैंक लॉरी पलटने से हजारों लीटर तेल बरबाद
एनएच 80 पर हादसा लखीसराय : ले के बड़हिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 04 से गुजरने वाले एनएच 80 पर राम बालक के बथान के समीप सोमवार की अहले सुबह भागलपुर जा रही टैंकलॉरी पलट गयी. ड्राइवर के संतुलन खो देने की वजह से हुई घटना में हजारों लीटर डीजल सड़क के किनारे नाली […]
लखीसराय : ले के बड़हिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 04 से गुजरने वाले एनएच 80 पर राम बालक के बथान के समीप सोमवार की अहले सुबह भागलपुर जा रही टैंकलॉरी पलट गयी. ड्राइवर के संतुलन खो देने की वजह से हुई घटना में हजारों लीटर डीजल सड़क के किनारे नाली में बह गया़
वहीं जब आसपास के लोगों को पता चला तो वे लोग डिब्बे को लेकर तेल लेने पहुंच गये़ इस दौरान लोगों ने नाले से डीजल तेल को छानते भी दिखायी दिये़ घटना के संबंध जानकारी मिलते ही बड़हिया पुलिस मौके पर पहुंच टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया़ बड़हिया थानाध्यक्ष विश्वरंजन ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस को तैनात कर दिया गया ताकि तेल के बिखराव होने से कोई अनहोनी घटना नहीं हो़ वहीं अग्निशमन दस्ते को भी घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि संकीर्ण पथ होने की वजह से टैंकलॉरी सामने से आ रहे एक अन्य ट्रक को देख साइड लेने के दौरान पलट गयी. टैंकलॉरी के दुर्घटनाग्रस्त होते ही ड्राइवर व खलासी लॉरी छोड़ फरार हो गये़ इस वजह से सामाचार लिखे जाने तक गाड़ी के मालिक का पता नहीं चल पाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement