जमुई: नगर पार्षद अरुण कुमार साव के निधन पर नगर परिषद कार्यालय परिसर में अध्यक्षा जया कुमारी की अध्यक्षता में बुधवार को शोक सभा का आयोजन किया. शोक सभा के पश्चात सभी नगर पार्षदों द्वारा स्व साव के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर उपस्थित पार्षदों को संबोधित करते हुए अध्यक्षा जया कुमारी ने कहा कि अरुण साव एक नेक दिल इंसान थे और वे हमेशा जनता की सेवा में लगे रहते थे. साथ ही कही हमलोगों की ओर से उन के परिजनों को हरसंभव सहायता मुहैया करायी जाती रहेगी.
इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल प्रसाद साह, कार्यपालक पदाधिकारी श्रीमेधावी, नगर पार्षद सोनमा देवी, भारती रानी देवी, राजीव कुमार सिंह, रंजीत मंडल, अरबिंद कुमार सिंह, अलका सिंह,नारायण मंडल, सुशीला देवी, सूर्य नारायण रावत,जगदीश यादव, राकेश कुमार सिन्हा,मंजू भगत, राधा देवी, राजेंद्र पाल, मीरा देवी, यासमीन खातून, ऐशा खातुन, पूर्व वार्ड आयुक्त अमर कुमार भगत आदि मौजूद थे.