श्री सिंह ने कहा कि पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को बड़हिया वासियों की मांग पर निर्देश दिया कि एनएचएआई अगर एनएच 80 पर डुमरा से तहदिया तक जजर्र पथ का निर्माण एवं मरम्मती कार्य कराने में असक्षम है तो उससे प्रमाण पत्र लें. ताकि राज्य सरकार उक्त पथ पर आठ किलोमीटर पथ का मरम्मत करा सके. ललन सिंह ने कहा कि दस वर्ष तक जनप्रतिनिधि के रूप में उन्होंने जनता से कोई वायदा नहीं किया.
वे कार्य करने के बाद जनता से बात करते हैं. उन्होंने कहा कि वे कभी भी क्षेत्र की जनता से नाराज नहीं हुए. इस प्रकार का झूठा प्रचार राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा किया जा रहा है. भाजपा ने जनता से झूठे वादे कर अच्छे दिन का लोभ दिखा कर दिगभ्रमित किया. राज्य की जनता को अच्छे दिन का अनुभव केवल राज्य सरकार ही दे सकती है. केंद्र सरकार कभी भी अच्छा दिन नहीं दिखा सकती. जनताभाजपा के नेता से पूछे कि एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अच्छे दिन कहां हैं और यह कब तक बड़हिया पहुंचेगा.