फोटो संख्या 11- यज्ञ में लगी प्रतिमा फोटो संख्या 14- रावण के वेश में कलाकार बड़हिया. श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ जैतपुर में वृंदावन मथुरा से आये कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रामलीला में मंगलवार को धनुष-यज्ञ प्रसंग की रोचक प्रस्तुति दी गयी. परशुराम की भूमिका गोपाल चतुर्वेदी ने तथा लक्ष्मण की भूमिका सूर्यचंद्र चतुर्वेदी ने निभायी. परशुराम और लक्ष्मण के तीखे संवाद से दर्शक रोमांचित हो उठे. राम की भूमिका राहुल चतुर्वेदी ने निभायी. राघव चतुर्वेदी ने सीता की, राघवेंद्र चतुर्वेदी ने रावण की, गोपाल चतुर्वेदी ने बानापुर की, मनीष चतुर्वेदी ने राजा जनक की भूमिका निभायी. मयंक चतुर्वेदी के करतब ने दर्शकों को खूब हंसाया. व्यवस्थापक बिशंभर नाथ चतुर्वेदी थे. दूसरी ओर प्रवचनकर्ता साध्वी प्राची देवी ने श्री मद्भागवत कथा में पूतना प्रसंग कहते हुए श्रीकृष्ण की बाल लीला कही. प्रवचनकर्ता रामाशंकर शास्त्री ने भारतीय विद्यार्थी की जीवनशैली में त्याग, तपस्या और गुरु प्रेम को ज्ञान अर्जन का मूलमंत्र बताया. मौके पर सुदेशाचार्य, अध्यक्ष सह पुजारी रामशंकर, सचिव सह मुखिया नवीन सिंह, कोषाध्यक्ष अनंत कुमार सिंह, प्रधान यजमान सुरेंद्र सिंह, सक्रिय कार्यकर्ता दीपक कुमार, सरयुग पहलवान, गोपालचंद्र सिंह, मणिकांत सिंह आदि मौजूद थे.लू लगने से वृद्ध की मौत बड़हिया. मंगलवार को बड़हिया प्रखंड के गढ़ टोला ग्राम में एक अज्ञात 65 वर्षीय वृद्ध की मृत्यु लू लगने से हो गयी. बड़हिया थाना पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया है. गढ़ टोला के महावीर मंदिर के पास सड़क किनारे अज्ञात वृद्ध लू की चपेट में आ कर गिर गये. वहीं उनकी मौत हो गयी. राहगीरों ने बड़हिया थाना को सूचना दी. इसके बाद बड़हिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
BREAKING NEWS
Advertisement
रामलीला में धनुष-यज्ञ प्रसंग की प्रस्तुति
फोटो संख्या 11- यज्ञ में लगी प्रतिमा फोटो संख्या 14- रावण के वेश में कलाकार बड़हिया. श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ जैतपुर में वृंदावन मथुरा से आये कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रामलीला में मंगलवार को धनुष-यज्ञ प्रसंग की रोचक प्रस्तुति दी गयी. परशुराम की भूमिका गोपाल चतुर्वेदी ने तथा लक्ष्मण की भूमिका सूर्यचंद्र चतुर्वेदी ने निभायी. परशुराम और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement