Advertisement
रेलवे ट्रैक में फंसा ट्रैक्टर, टली दुर्घटना
कजरा (लखीसराय) : शुक्रवार की सुबह किऊल-जमालपुर रेलखंड पर एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. ट्रेन ड्राइवर की सूझ-बूझ से घटना टल गयी. रेल खंड के उरैन व कजरा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे पुल संख्या 95 व पोल संख्या 390/4 के पास एक ट्रैक्टर रेलवे लाइन पार करने के दौरान ट्रैक में फंस गया. […]
कजरा (लखीसराय) : शुक्रवार की सुबह किऊल-जमालपुर रेलखंड पर एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. ट्रेन ड्राइवर की सूझ-बूझ से घटना टल गयी. रेल खंड के उरैन व कजरा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे पुल संख्या 95 व पोल संख्या 390/4 के पास एक ट्रैक्टर रेलवे लाइन पार करने के दौरान ट्रैक में फंस गया.
इसके बाद उसके चालक व आसपास के ग्रामीण उसे हटाने की कोशिश कर रहे थे. उसी उक्त रेलखंड पर किऊल से जमालपुर जानेवाली 53480 डाउन डीएमयू ट्रेन गुजरने वाली थी. लेकिन उक्त ट्रेन के ड्राइवर ने दूर से ही रेलवे ट्रैक पर लोगों की भीड़ देख कर ट्रेन को रोक दिया. और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
थ्रू ट्रेन गुजरती, तो होता बड़ा हादसा
ट्रेन चालक ने इसकी जानकारी अपने वॉकी-टॉकी से कजरा रेलवे स्टेशन मास्टर को दी. इसके बाद रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन ट्रैक्टर को ट्रैक पर हटाये जाने तक बाधित रहा.
इस संबंध में रेलवे के पीडब्ल्यूआइ विभाग के कनीय अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर ट्रैक्टर फंसे होने की जानकारी मिलने पर जब तक वे लोग घटनास्थल पहुंचे, उससे पूर्व लोगों द्वारा ट्रैक्टर को निकाल कर ले जाया जा चुका था. इस कारण लगभग 25 मिनट तक डीएमयू का परिचालन बाधित रहा. अगर उस वक्त थ्रू ट्रेन गुजरती तो शायद एक बड़ा हादसा हो सकता था. उन्होंने कहा कि कजरा स्टेशन प्रबंधक को मामले की जांच करने कहा गया है.
दो वर्ष पूर्व हटायी गयी गुमटी
उरैन-कजरा के बीच जहां ट्रैक्टर फंसा था, वहां पूर्व में रेलवे समपार गेट हुआ करता था. गेटमैन की डय़ूटी रहती थी.उक्त स्थल के दोनों ओर सड़क नहीं रहने के कारण दो वर्ष पूर्व रेलवे द्वारा गुमटी को निरस्त कर दिया गया. बावजूद इसके खेत में बने इस लिंक से किसानों के ट्रैक्टर का आवागमन होता रहता है. शुक्रवार को भी गनौरा (गोबर, खाद व कूड़ा) से लदा ट्रैक्टर उक्त मार्ग से गुजर रहा था. इस दौरान ट्रैक्टर फंस गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे बाहर निकाला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement