लखीसराय. आगामी बिहार विधान सभा निर्वाचन 2015 व स्थानीय निकाय परिषद 2015 के निर्वाचन कार्य की महत्ता को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कार्मिक कोषांग के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है. शनिवार को उन्होंने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया. जिसमें कोषांग के वरीय पदाधिकारी के रूप में बंदोबस्त विभाग के प्रभारी पदाधिकारी दयानंद मिश्रा को प्रतिनियुक्त किया है.
वहीं प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रामेश्वर पांडेय को रखा गया है. इनके सहयोगी पदाधिकारी होंगे डीइओ त्रिलोकी सिंह, डीआइओ पिंटू कुमार तथा आइटी मैनेजर अभिषेक कुमार. इनके अलावे कार्मिक कोषांग में नौ कर्मचारियों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है.
जिसमें स्थापना शाखा के लिपिक शंभु कुमार, स्थापना शाखा के उर्दू अनुवादक मो अफजल, जिला भू-अर्जन कार्यालय के रविशंकर, हाई स्कूल हलसी के प्रधानाध्यापक रामानुज सिंह, प्राथमिक विद्यालय गोविंदबिगहा लखीसराय के सहायक शिक्षक साधु रजक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिरगौरा के सहायक शिक्षक सीताराम वर्मा, बंदोबस्त कार्यालय के दफ्तरी गोपाल प्रसाद, बंदोबस्त कार्यालय के अनुसेवक युगल किशोर प्रसाद तथा जिला भू-अर्जन कार्यालय के अनुसेवक बिरजू पासवान शामिल हैं.
इसके अलावे तीन लोगों को जिला निर्वाचन कार्यालय लखीसराय में भी प्रतिनियुक्त किया गया है. जिसमें पिपरिया की प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी आभा कुमारी, सूर्यगढ़ा प्रखंड के पंचायत सेवक राकेश कुमार तथा बाल संरक्षण कार्यालय के अनुसेवक राम निहोरा ठाकुर शामिल हैं.