बड़हिया : केंद्र सरकार के सौतेले व्यवहार के कारण राष्ट्रीय उच्च पथ 80 बड़हिया नगर क्षेत्र में तालाब में तब्दील हो गया है. दर्जनों बार प्रदेश सरकार के स्तर से एनएच 80 के डूमरा से बड़हिया प्रखंड के तहदिया तक लगभग 9 किलोमीटर लंबी जजर्र राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत के लिए लिखा गया. परंतु केंद्र सरकार एक साजिश के तहत बिहार सरकार को बदनाम करने के उद्देश्य से राशि का आवंटन नहीं दे रही है. उक्त बातें लखीसराय जिला के प्रभारी मंत्री जावेद इकबाल अंसारी ने बड़हिया नगर में तालाब बनी एनएच 80 से गुजरने के बाद कही.
बड़हिया. एनएच 80 पर लखीसराय विद्यापीठ से हाथीदह की दूरी 25 किलोमीटर है. एनएच पर चलने वाले वाहनों में 90 प्रतिशत वाहन इसी 25 किलोमीटर से होकर गुजरते है. यह सड़क लखीसराय बालू घाट से उत्तर बिहार को जोड़ती है. इसी से बालू लोड ट्रक सबसे अधिक गुजरते हैं. इसी 25 किलोमीटर में 9 किलोमीटर तहदिया से डूमरा तक का निर्माण नहीं कराया गया था. बड़हिया नगर के बाहापर, पेट्रोल पंप, थाना चौक, टेलीफोन केंद्र के पास सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. बारिश व नाले का पानी जमा होकर सड़क तालाब में तब्दील हो गयी है. इसमें मोटर साइकिल सवार गिर कर घायल होते हैं एवं छोटे वाहन का गुजरना मुश्किल होता है. इतना ही नहीं जजर्र एनएच के इसी खंड पर जबरन टॉल टैक्स की वसूली की जा रही है.