13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय राज्यमंत्री ने दिया ट्रेन को विस्तारीकरण का आश्वासन

फोटो संख्या 12चित्र परिचय- बड़हिया प्रवास के दौरान के केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह व अन्य बड़हिया. किऊल से बैद्यनाथ 63571/63572 ट्रेन का मोकामा तक तथा मोकामा से पटना 63221/63222 ट्रेन का किऊल तक सेवा विस्तार कर पैसेंजर ट्रेन चलाने जाने का आश्वासन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़हिया पैसेंजर्स एसोसिएशन को बड़हिया प्रवास के दौरान […]

फोटो संख्या 12चित्र परिचय- बड़हिया प्रवास के दौरान के केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह व अन्य बड़हिया. किऊल से बैद्यनाथ 63571/63572 ट्रेन का मोकामा तक तथा मोकामा से पटना 63221/63222 ट्रेन का किऊल तक सेवा विस्तार कर पैसेंजर ट्रेन चलाने जाने का आश्वासन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़हिया पैसेंजर्स एसोसिएशन को बड़हिया प्रवास के दौरान गुरुवार को दिया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने चचेरे भाई के श्राद्ध कार्य में भाग लेने अपने पैतृक आवास बड़हिया आये हुए थे. एसोसिएशन की चिरलंबित मांग को दोहराये जाने पर गिरिराज सिंह ने दानापुर के डीआरएम और पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के महाप्रबंधक श्री मित्तल से दूरभाष पर तत्काल वार्ता कर आश्वासन दिया कि जल्द कागजी खानापूर्ति कर मोकामा से खुलने वाली ट्रेन 63221 को किऊल तथा किऊल से खुलने वाली ट्रेन 63571 को मोकामा तक सेवा विस्तार करके चलाया जायेगा. इससे मोकामा और किऊल तक के यात्रियों को अहले सुबह पटना और बैद्यनाथ धाम जाने के लिए नियमित पैसेंजर ट्रेन उपलब्ध हो जायेगा. अपने पैतृक आवास पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह स्थानीय किसानों द्वारा आपदा राहत से वंचित रहने की शिकायत पर तत्काल दूरभाष से लखीसराय डीएम मनोज कुमार सिंह और एसडीओ अंजनी कुमार से वार्ता कर आपदा राहत का आवेदन देने से वंचित किसानों का आवेदन लेने का निर्देश देते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा विज्ञापन और ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार कर किसानों को आवेदन देने की तिथि नहीं बतायी गयी. डीएम वैकल्पिक व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को उपलब्धि पूर्ण बताते हुए अनेक विशेषता बतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें