14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेंद्र मिश्र की पुण्यतिथि मनायी

सूर्यगढ़ा. मंगलवार जनता को जनता महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य महेंद्र मिश्र की प्रथम पुण्यतिथि स्थानीय जनता महाविद्यालय में समारोहपूर्वक मनायी गयी. समारोह की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य राजेंद्र राज ने की. मौके पर वक्ताओं ने स्व मिश्र को कुशल शिक्षक और समाजसेवी बताया. जनता महाविद्यालय के निर्माण में उनके योगदान का उल्लेख किया. मौके पर महाविद्यालय […]

सूर्यगढ़ा. मंगलवार जनता को जनता महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य महेंद्र मिश्र की प्रथम पुण्यतिथि स्थानीय जनता महाविद्यालय में समारोहपूर्वक मनायी गयी. समारोह की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य राजेंद्र राज ने की. मौके पर वक्ताओं ने स्व मिश्र को कुशल शिक्षक और समाजसेवी बताया. जनता महाविद्यालय के निर्माण में उनके योगदान का उल्लेख किया. मौके पर महाविद्यालय के सचिव कृष्णदेव सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक सहदेव सिंह, डॉ विजय विनीत, प्रो कमाल रहमान, प्रो योगेंद्र मंडल, योगेंद्र सिंह, दिनेश प्रसाद शर्मा, रामविलास सिंह, नंदकिशोर ठाकुर, अमरेंद्र मोहन मिश्र, ओमप्रकाश नारायण सिंह, हिमांशु शेखर, नीरज कुमार, सूर्यनारायण साव, विनोद महतो, रामाशंकर कुमार, कौशल किशोर सिंह आदि उपस्थित थे. ढैंचा बीज का वितरण सूर्यगढ़ा. हरी खाद योजना के तहत मंगलवार को स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में प्रखंड कृषि पदाधिकारी रत्नेश कुमार की देखरेख में ढैंचा बीज वितरण किया गया. श्री कुमार ने बताया कि 90 प्रतिशत अनुदानित राशि पर किसानों को ढैंचा बीज वितरण किया जा रहा है. एक किसान पर प्रति एकड़ आठ किलो बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रखंड की 28 पंचायतों में 300 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है. वितरण की अंतिम तिथि 10 मई है. बीएओ ने बताया कि हरी खाद योजना के तहत लाभान्वित किसानों को प्रति एकड़ चार किलो बीज दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें