विभाग की मंथर गति से क्षेत्र में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. इस संबंध में मदनपुर पैक्स अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि आदिवासी व महादलित टोलों में चापाकल नहीं गाड़े जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है. पंचायत की मुखिया सरस्वती देवी ने बताया कि वर्ष 2014 की योजनाओं में कई बार संवेदक पंकज कुमार को चापाकल गाड़े जाने संबंधी बात कही गयी. लेकिन उनके द्वारा कभी मशीन खराब तो कभी मजदूर की किल्लत का बहाना बना कर चापाकल नहीं गाड़ा गया. जबकि वर्ष 2015 की योजना के तहत भी धीमी गति से कार्य किया जा रहा है. विभाग के कनीय अभियंता रामनंदन सिंह ने बताया क मजदूरों की उपलब्धता के आधार पर कार्य कराये जा रहे हैं. जल्द ही लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा.
Advertisement
21 में से सिर्फ छह चापानल गाड़े गये, पानी की किल्लत
कजरा: मदनपुर पंचायत के खैरा, महिसौनी, केशोपुर व मदनपुर गांव में वर्ष 2014 में पीएचइडी विभाग द्वारा 300 फीट गहरे 6 चापाकल गाड़े जाने का प्रस्ताव था. लेकिन एक भी नहीं गाड़ा जा सका. वहीं वर्ष 2015 में प्रस्तावित 15 में से अब तक 6 चापाकल ही गाड़े जा सके हैं. विभाग की मंथर गति […]
कजरा: मदनपुर पंचायत के खैरा, महिसौनी, केशोपुर व मदनपुर गांव में वर्ष 2014 में पीएचइडी विभाग द्वारा 300 फीट गहरे 6 चापाकल गाड़े जाने का प्रस्ताव था. लेकिन एक भी नहीं गाड़ा जा सका. वहीं वर्ष 2015 में प्रस्तावित 15 में से अब तक 6 चापाकल ही गाड़े जा सके हैं.
कजरा: मदनपुर पंचायत के खैरा, महिसौनी, केशोपुर व मदनपुर गांव में वर्ष 2014 में पीएचइडी विभाग द्वारा 300 फीट गहरे 6 चापाकल गाड़े जाने का प्रस्ताव था. लेकिन एक भी नहीं गाड़ा जा सका. वहीं वर्ष 2015 में प्रस्तावित 15 में से अब तक 6 चापाकल ही गाड़े जा सके हैं. विभाग की मंथर गति से क्षेत्र में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. इस संबंध में मदनपुर पैक्स अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि आदिवासी व महादलित टोलों में चापाकल नहीं गाड़े जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है. पंचायत की मुखिया सरस्वती देवी ने बताया कि वर्ष 2014 की योजनाओं में कई बार संवेदक पंकज कुमार को चापाकल गाड़े जाने संबंधी बात कही गयी. लेकिन उनके द्वारा कभी मशीन खराब तो कभी मजदूर की किल्लत का बहाना बना कर चापाकल नहीं गाड़ा गया. जबकि वर्ष 2015 की योजना के तहत भी धीमी गति से कार्य किया जा रहा है. विभाग के कनीय अभियंता रामनंदन सिंह ने बताया क मजदूरों की उपलब्धता के आधार पर कार्य कराये जा रहे हैं. जल्द ही लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement