21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहस्त्र चंडी महायज्ञ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

बच्चे उठा रहे मेले का आनंदतारामांची, झुला, कठघोरवा, ड्रैगन ट्रेन सहित अन्य मनोरंजक झूलों पर कर रहे मस्तीदेर शाम महात्माओं का प्रवचन तथा कलाकारों द्वारा किया जाता है भक्ति संगीत से बांधी जाता है समांफोटो संख्या 03- महायज्ञ में लगी गणेश जी की प्रतिमा फोटो संख्या 04- मां दुर्गा की प्रतिमा फोटो संख्या 05- मंडल […]

बच्चे उठा रहे मेले का आनंदतारामांची, झुला, कठघोरवा, ड्रैगन ट्रेन सहित अन्य मनोरंजक झूलों पर कर रहे मस्तीदेर शाम महात्माओं का प्रवचन तथा कलाकारों द्वारा किया जाता है भक्ति संगीत से बांधी जाता है समांफोटो संख्या 03- महायज्ञ में लगी गणेश जी की प्रतिमा फोटो संख्या 04- मां दुर्गा की प्रतिमा फोटो संख्या 05- मंडल का परिक्रमा करते लोग फोटो संख्या 06- लगी प्रतिमा लखीसराय. गुरुवार से प्रारंभ नौ दिवसीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ में मंत्रोच्चार से शहर का वातावरण भक्तिमय हो गया है. सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता यज्ञस्थल पर लगा है. हालांकि दोपहर में धूप की तपिश की वजह से लोगों की उपस्थिति थोड़ी कम हुई. यज्ञ स्थल पर जगह-जगह विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गयी है.शाम होते ही बच्चे अपने अभिभावकों के साथ यज्ञ स्थल पर पहुंचे. मेले का आनंद उठाया. तारामांची, कठघोरवा, ड्रैगन ट्रेन, मोटरकार, मिकी माउस गेम्स आदि बच्चे को आकर्षित कर रहे थे. वहीं आयोध्या के श्री बालक दास महाराज प्रवचन कर रहे थे. पुलिस द्वारा लगातार यज्ञ स्थल पर कैंप भी किया जा रहा है. देर रात नौ बजे से जागरण कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा मां अंबे पर आधारित भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें