Advertisement
लकड़ी के खंभे पर खींचा बिजली तार
बीस वर्षो से अधिक समय से ऐसे ही हो रही ही विद्युत आपूर्ति कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा आज भी लोग सिंगल फेज धनात्मक तार से ही ले रहे विद्युत सेवा स्थानीय ग्रामीण ने 1980 मे ही खुद लगाया था लकड़ी का खंभा सूर्यगढ़ा : सूबे के हर क्षेत्र में 20 घंटे से […]
बीस वर्षो से अधिक समय से ऐसे ही हो रही ही विद्युत आपूर्ति
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
आज भी लोग सिंगल फेज धनात्मक तार से ही ले रहे विद्युत सेवा
स्थानीय ग्रामीण ने 1980 मे ही खुद लगाया था लकड़ी का खंभा
सूर्यगढ़ा : सूबे के हर क्षेत्र में 20 घंटे से अधिक समय की विद्युत आपूर्ति का दावा करने वाली सरकार के दावों की पोल खुद विभाग ही खोल रहा है. विद्युत आपूर्ति को लेकर इंफ्रास्ट्रर की व्यवस्था किये बगैर विद्युत आपूर्ति करने से दुर्घटना को आमंत्रण मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर विद्युत आपूर्ति में भी बाधा उत्पन्न हो रही है. इस ओर विभाग का ध्यान नहीं है.
सूर्यगढ़ा अवर प्रमंडल की जकड़पुरा पंचायत के नयाटोला दास टोला में एक लकड़ी के खंभे से बिजली की आपूर्ति की जा रही थी. यह खंभा भी टूटा है. क्षेत्र में स्थानीय लोगों द्वारा वर्ष 1980 में बिजली सेवा लेने के लिए खुद ही लकड़ी का खंभा गाड़ कर सिंगल फेज का धनात्मक तार खींचा गया था.
तब से लेकर आज तक कई बार विभागीय पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित अन्य बुद्धिजीवियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया गया. लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. लकड़ी का खंभा कई बार तेज हवा के कारण टूट भी चुका है. पुन: टूटे खंभे को स्थानीय लोगों द्वारा किसी प्रकार जोड़ कर विद्युत सुविधा का लाभ लिया जा रहा है. ऐसे में करंट से होने वाले दुर्घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता.
कहते हैं अधिकारी
कार्यपालक अभियंता विनोद प्रजापति ने बताया कि विभाग के पास पोल व तार की कमी नहीं है. उक्त क्षेत्र में पोल व तार उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए ग्रामीणों ने पूर्व में जो आवेदन दिया है, उसकी रसीद लेकर विभाग के अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement