लखीसराय : मंगलवार की शाम डीजे के शोर के कारण हृदय गति रूक जाने से शहर के प्रसिद्ध वैद्य व नया टोला निवासी 50 वर्षीय माधव मिश्र का निधन हो गया. बुधवार को उनके पार्थिव शरीर पर शहर के गणमान्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की. हाथीदह के समीप गंगा घाट पर ज्येष्ठ पुत्र पंकज कुमार ने उन्हें मुखाग्नि दी.
अन्य दिनों की भांति दोपहर के भोजन के बाद वैद्य स्व मिश्र शाम में चितरंजन रोड छोटी दरगाह के समीप अपने क्लिनिक पर मरीज का इलाज कर रहे थे. उसी वक्त उक्त मार्ग से डीजे बजाता वाहन गुजरा. जिसके शोर से वैद्य जी ने खुद को थोड़ा असहज महसूस किया और बगल में बेड पर लेट गये, तभी उनकी मौत हो गयी.
वैद्यजी की मौत से स्तब्ध शहरवासियों ने जिला प्रशासन से डीजे पर रोक लगाने की मांग की है. ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा बिना अनुमति के डीजे बजाने पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही डीजे की ध्वनि तीव्रता का मापदंड भी तय कर दिया गया है. बावजूद इसके डीजे के बजाये जा रहे हैं.