10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपी सिंह को किया गया सम्मानित

बड़हिया. मंगलवार को लखीसराय पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बड़हिया थाना में पदस्थापित आरपी सिंह प्रथम को एक हजार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया. पुलिस अधीक्षक ने बड़हिया पुलिस निरीक्षक के दैनिक प्रतिवेदन के अवलोकन के बाद पाया कि आरपी सिंह प्रथम ने जनवरी माह में कुल लंबित 15 कांडों में से 10 कांडों […]

बड़हिया. मंगलवार को लखीसराय पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बड़हिया थाना में पदस्थापित आरपी सिंह प्रथम को एक हजार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया. पुलिस अधीक्षक ने बड़हिया पुलिस निरीक्षक के दैनिक प्रतिवेदन के अवलोकन के बाद पाया कि आरपी सिंह प्रथम ने जनवरी माह में कुल लंबित 15 कांडों में से 10 कांडों का निष्पादन कर एक सराहनीय कार्य किया है. इस लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया. आरपी सिंह के पुरस्कृत होने पर बड़हिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, एसआइ एनके सिंह एवं जयश्री प्रसाद, एसआइ अजय कुमार आदि ने खुशी जाहिर की है.ट्रेन की चपेट में आ कर मौत बड़हिया. बुधवार को डाउन रेल लाइन बड़हिया गंगासराय हॉल्ट के बीच चुहरचक के पास अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ कर चुहरचक निवासी सियाशरण सिंह के 55 वर्षीय पुत्र नरेश की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जानकारी के अनुसार, नरेश सिंह रेल लाइन पार कर रहे थे कि अचानक ट्रेन आ जाने से उसकी चपेट में आ कर उनकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें