फोटो संख्या 13चित्र परिचय- टाली में स्नान करते लोग कजरा. गुनगुने पानी के भूगर्भ जलस्त्रोत मदनपुर पंचायत के टाली में लोगों ने मंगलवार को स्नान कर वनभोज का लुत्फ उठाया. पैक्स अध्यक्ष विनय सिंह, मानवाधिकार के जिला सचिव अजीत कुमार सिंह ने बताया कि टाली के पानी में स्नान करने से चर्म रोगों से निजात मिलती है. पानी को पीने से पाचन तंत्र मजबूत होता है. वहीं खैरा निवासी गणेश मंडल ने बताया कि वे खगडि़या में नौकरी करते हैं. प्रत्येक शनिवार अपने गांव पहुंच कर रविवार को टाली के पानी में स्नान करते हैं. संक्रांति को लेकर भी यहां लोगों का आना लगा है. वनभोज का आनंद शरीर में ऊर्जा का संचार करता है.टाली पहाड़ी में बनेगा शिव मंदिर कजरा. सदियों पुराने भूगर्भ जलस्त्रोत टाली पहाड़ की तलहटी में 40 फीट ऊंचे शिव मंदिर का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए ग्रामीणों ने स्थल का चयन कर लिया है. फंटूश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, शंकर सिंह, अभिनंदन कुमार आदि ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से उक्त स्थल पर शिव मंदिर का स्थापना की जायेगी.विलंब शुल्क के साथ 16 तक भरें इंटर का फॉर्मकजरा. प्लस टू उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर कजरा में सोमवार तक बिना विलंब शुल्क के इंटर परीक्षा का फॉर्म भरा गया. जबकि 16 जनवरी तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरा जा सकेगा. विद्यालय के पूर्व प्रभारी सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि विज्ञान में 170 तथा कला संकाय में 62 विद्यार्थियों का इंटर परीक्षाफार्म भरने का लक्ष्य है. इसके अलावा छात्रवृत्ति व पोशाक राशि आदि से वंचित विद्यार्थियों को सूची के अनुसार राशि का वितरण भी किया जा रहा है. उन्होंने विद्यार्थियों परीक्षा की बेहतर तैयारी करने की सलाह दी. साथ ही शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने को कहा.
BREAKING NEWS
Advertisement
संक्रांति के पूर्व लोगों ने किया टाली में स्नान
फोटो संख्या 13चित्र परिचय- टाली में स्नान करते लोग कजरा. गुनगुने पानी के भूगर्भ जलस्त्रोत मदनपुर पंचायत के टाली में लोगों ने मंगलवार को स्नान कर वनभोज का लुत्फ उठाया. पैक्स अध्यक्ष विनय सिंह, मानवाधिकार के जिला सचिव अजीत कुमार सिंह ने बताया कि टाली के पानी में स्नान करने से चर्म रोगों से निजात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement