* पटना के व्यवसायी को बख्तियारपुर में किया था हाइजैक
लखीसराय : बुधवार को नगर पुलिस ने बख्तियारपुर से अपहृत दो व्यक्तियों को छापेमारी कर मुक्त कराया. पुलिस द्वारा तलाशी लेने के क्रम में चोरी की गयी 30 लाख रुपये की मोबाइल मिली है. सभी सेट नोकिया के हैं. दो अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को अपराधियों ने पिक अप वैन में लदे 30 लाख रुपये के नोकिया मोबाइल के सेट, गाड़ी समेत मोबाइल कंपनी प्रतिनिधि पटना निवासी राम मिश्र व बख्तियारपुर निवासी जीतन सिंह का अपहरण कर लिया. वे लोग पटना से चले थे.
बख्तियारपुर के समीप अपराधियों ने बोलेरो से पीछा कर गाड़ी समेत दोनों व्यवसायी को हाइजैक कर लिया. जब तक अपहरण की सूचना मोकामा पुलिस को मिली, अपराधी गाड़ी समेत बड़हिया पार गये थे. उसके बाद मोकामा पुलिस ने तुरंत लखीसराय पुलिस को अपराधियों द्वारा अपहरण कर भागने की सूचना दी.
सूचना पाकर लखीसराय पुलिस ने विद्यापीठ चौक पर नाकेबंदी कर दी. अपराधी नाकेबंदी तोड़ते हुए भाग निकले. पुलिस ने भाग रहे अपराधियों का पीछा किया व सैदपुरा पंचायत में आकर पिक अप वैन को जब्त कर लिया. साथ ही दोनों अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद पुलिस गाड़ी की तलाशी ली. अपहृत जीतन व राम मिश्र उसी में थे.
अपहरण कर कर भाग रहे आठ अपराधियों में से दो अपराधी ही पकड़ में आये. इसमें सुलतानगंज निवासी रोहित राज व लखीसराय जिले के खगौर निवासी सोनू हैं. वहीं घटना स्थल पर अपराधियों द्वारा प्रयोग किया गया बोलेरो जब्त किया गया है. लखीसराय पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी व अपहृत व्यक्ति को मोकामा पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
घटना की पुष्टि करते हुए नगर थानाध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. छापेमारी में जब्त की गयी चोरी की मोबाइल 30 लाख रुपये की है. अपहृत दोनों व्यवसायी को मुक्त करा लिया गया है. इस घटना में शामिल भाग रहे दो अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि घटना मोकामा क्षेत्र की है. इसलिए गिरफ्तार अपराधी व मुक्त दोनों व्यवसायी को मोकामा पुलिस के हलावे कर दिया गया है.
* 30 लाख के मोबाइल सेट जब्त
* दो अपहर्ता गिरफ्तार
* छह अन्य अपराधी फरार
* अपराधियों द्वारा उपयोग किया गया बोलोरो भी जब्त
* लखीसराय पुलिस ने सैदपुरा में जब्त किया वाहन
* पकड़े गये अपहर्ता लखीसराय व सुलतानगंज के