इस संदर्भ में पीड़ित मालिक सिंह एवं राम अवतार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मेरे बटाईदार रविंद्र रावत द्वारा दिये जाने पर हमलोग आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाने का काफी प्रयास किया.
लगभग ढ़ाई-तीन घंटा के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग कैसे लगी हमलोगों को कुछ भी पता नहीं है. इस अगलगी में हमलोगों को लाखों का नुकसान हुआ है. पीड़ित द्वारा घटना की सूचना गिद्धौर थाना एवं अंचलाधिकारी को दे दिया गया है.