25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीआरएस की हत्या के पीछे हैं कई राज

लखीसराय : बेगूसराय जिले के शाम्हो प्रखंड के बरारी वन व टू में पदस्थापित बड़हिया निवासी पीआरएस (पंचायत रोजगार सेवक) राजकिशोर प्रसाद की अपराधियों ने अपहरण के बाद हत्या कर शव को गंगा में फेंक दिया. अपहरण मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पुलिस के समक्ष हत्या की स्वीकारोक्ति के बाद बेगूसराय पुलिस द्वारा महाजाल के […]

लखीसराय : बेगूसराय जिले के शाम्हो प्रखंड के बरारी वन व टू में पदस्थापित बड़हिया निवासी पीआरएस (पंचायत रोजगार सेवक) राजकिशोर प्रसाद की अपराधियों ने अपहरण के बाद हत्या कर शव को गंगा में फेंक दिया.
अपहरण मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पुलिस के समक्ष हत्या की स्वीकारोक्ति के बाद बेगूसराय पुलिस द्वारा महाजाल के माध्यम से अपराधियों द्वारा बताये गये मथार दियारा स्थित झूला पुल के समीप गंगा नदी में शव की खोज की जा रही है. इस संबंध में बेगूसराय एसपी मनोज कुमार ने बताया कि रोजगार सेवक को मार कर अपराधियों ने उसके शव को बालू भरे बोरे से बांध कर गंगा में फेंक देने की बात बतायी थी. इसके बाद पुलिस महाजाल व बंशीजाल के माध्यम से लगातार शव की तलाश कर रही है.
बुधवार की शाम तक शव नहीं मिला. वहीं इस संबंध में शाम्हो थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि अंधेरा होने के कारण शव की खोज रोक दी गयी है. गुरुवार को पुन: शव की खोज की जायेगी.
लखीसराय में मिला थ अंतिम लोकेशन : लखीसराय जिले के बड़हिया प्रखंड निवासी रामोतार महतो के 33 वर्षीय पुत्र राज किशोर प्रसाद बेगूसराय जिले के शाम्हो प्रखंड के बरारी वन एवं टू पंचायत में पंचायत रोजगार सेवक पद कार्यरत थे. विगत 31 दिसंबर को बरारी निवासी उपेंद्र पासवान द्वारा सुबह में फोन से बुलाने पर राजकिशोर घर से निकले थे, उसके बाद लौट कर नहीं आये. उनके मोबाइल का अंतिम लोकेशन लखीसराय में मिला था. देर शाम तक राजकिशोर के नहीं लौटने पर उसकी पत्नी कौशल्या ने परिजनों को इसकी सूचना दी.
तीन दिन तक नहीं दर्ज की प्राथमिकी : परिजनों के अनुसार, जब वे लोग इसकी सूचना देने शाम्हो थाना गये, तो शाम्हो थानाध्यक्ष वैभव कुमार द्वारा तीन दिनों तक न तो उनकी प्राथमिकी दर्ज की और न ही राजकिशोर की खोजबीन में सहयोग किया था. इसके बाद परिजनों ने बेगूसराय के लोहिया नगर थाना में राजकिशोर के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बरारी वन की मुखिया आशा देवी सहित छह लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया गया था. इसके बाद पांच जनवरी को बरारी के सरपंच सह पैक्स अध्यक्ष राकेश यादव, मुखिया पुत्र राजकुमार यादव और उपेंद्र पासवान को गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें