22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माह के अंत तक कजरा थाना भवन निर्माण की संभावना

कजरा. वर्षों से कजरा बाजार स्थित कांग्रेस कार्यालय के सत्यदेव आश्रम में चल रहा कजरा थाना जनवरी माह के अंत तक माधोपुर-अलीगंज सड़क मार्ग के प्रस्तावित स्थल पर निर्माण कार्य होने की संभावना है. थाना भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थल पर गैरमजारुआ जमीन करीब एक एकड़ 19 डीसमिल है परंतु अतिसंवेदनीशील थाने के नाम […]

कजरा. वर्षों से कजरा बाजार स्थित कांग्रेस कार्यालय के सत्यदेव आश्रम में चल रहा कजरा थाना जनवरी माह के अंत तक माधोपुर-अलीगंज सड़क मार्ग के प्रस्तावित स्थल पर निर्माण कार्य होने की संभावना है. थाना भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थल पर गैरमजारुआ जमीन करीब एक एकड़ 19 डीसमिल है परंतु अतिसंवेदनीशील थाने के नाम से घोषित कजरा थाना भवन का निर्माण के लिए उपलब्ध गैरमजारुआ जमीन का रकवा कम पड़ जाता है.

इसे लेकर करीब चार महीने पूर्व तत्कालीन डीएम व डीसीएलआर के साथ ही सूर्यगढ़ा के अंचलाधिकारी सुभाष प्रसाद के बीच आपसी बातचीत के आधार पर स्थल के पास मुआवजा देकर किसानों को 70 डिसमील के करीब जमीन अधिगृहीत करने की आवश्यकता महसूस की गयी जिसके लिए विभाग को जानकारी दी गयी थी परंतु राशि की कम उपलब्धता पर वर्तमान दर से राशि उपलब्ध करने का आग्रह किया गया.

कजरा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार से मिली जानकारी के आधार पर किसानों को भूमि अधिग्रहण को लेकर तत्कालीन दर से विभाग को अवगत कराया गया है वहीं जनवरी माह तक नये दर की स्वीकृति मिलने की संभावना है. इससे किसानों को जमीन के मुआवजा की राशि देकर कजरा थाना भवन का कार्य शुरू करने की प्रक्रिया की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें