लखीसराय. जिले के मेदनीचौकी थाना पुलिस द्वारा हरियाणा से बरामद की गयी अमरपुर निवासी युगल किशोर झा की नतिनी स्कूली छात्रा पूजा का शुक्रवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां 164 के तहत बयान लिया गया. मजिस्ट्रेट के सामने दिये बयान में छात्रा ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से अपने प्रेमी दिलीप कुमार दूबे उर्फ सोनू के साथ शादी की है. उसने कहा कि उसके पिता द्वारा जिन लोगों पर अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है. वह सब निर्दोष हैं. इस संबंध में एसपी अशोक कुमार ने बताया कि लड़की के नाबालिग होने की स्थिति में लड़की इच्छानुसार मजिस्ट्रेट ने उसे मामा के साथ जाने की अनुमति दी है. वहीं एक दूसरे मामले हलसी थाना क्षेत्र के गिद्धा निवासी मनोज पासवान की पुत्री मनीषा कुमारी का भी 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया. इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने बताया कि लड़की ने कहा कि उसे गांव के ही एक परिवार द्वारा दिल्ली ले जाया गया था. वहां जाकर वह अकेली पड़ गयी थी. जहां उसकी मुलाकात मो साहिन से हुई और साहिन उसे गोड्डा ले गया. लड़की ने कहा कि वह अपने मां बाप के पास ही रहना चाहती है. थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में मो साहिन को जेल भेजा गया है. लड़की को मां बाप को सौंप दिया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
164 के तहत दो मामलो में लड़की का हुआ बयान
लखीसराय. जिले के मेदनीचौकी थाना पुलिस द्वारा हरियाणा से बरामद की गयी अमरपुर निवासी युगल किशोर झा की नतिनी स्कूली छात्रा पूजा का शुक्रवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां 164 के तहत बयान लिया गया. मजिस्ट्रेट के सामने दिये बयान में छात्रा ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से अपने प्रेमी दिलीप कुमार दूबे उर्फ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement