17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका के पूर्व नक्सली की गोली मार हत्या

झाझा/बेलहर : गुरुवार देर रात थाना क्षेत्र के पैरगाहा चौक पर अपराधियों ने अपहरण कर पूर्व नक्सली बैजु यादव की गोली मार कर हत्या कर दी. वह बांका जिला के बेलहर थाना अंतर्गतबेला का रहनेवाला था. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जाता है. अपराधियों ने मारी छह गोली : बैजू यादव पूर्व में नक्सल […]

झाझा/बेलहर : गुरुवार देर रात थाना क्षेत्र के पैरगाहा चौक पर अपराधियों ने अपहरण कर पूर्व नक्सली बैजु यादव की गोली मार कर हत्या कर दी. वह बांका जिला के बेलहर थाना अंतर्गतबेला का रहनेवाला था. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जाता है.
अपराधियों ने मारी छह गोली : बैजू यादव पूर्व में नक्सल गतिविधियों में शामिल रहने को लेकर जेल से सजा काट कर निकला था. वह बेलहर थाना के एक मामले में भी सजा काट चुका था. वर्तमान में पिछले पांच वर्ष से वह समाज के मुख्य धारा से जुट कर साधारण व्यक्ति की तरह जिंदगी जी रहा था. अपराधियों ने मृतक के शरीर में छह गोली मारा है. मृतक के भाई लटू यादव ने झाझा थाना क्षेत्र के काली यादव सहित 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवायी है. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जमुईभेज दिया.
हथियार के बल पर किया था अगवा : गुरुवार को बैजू यादव बेलहर थाना क्षेत्र स्थित अपने नये घर उलीह गांव से जमीन देख कर वापस बेला लौट रहा था. इसी दौरान शाम में करीब पांच बजे चार मोटर साइकिल पर सवार अपराधियों ने बैजू यादव का हथियार के बल पर अपहरण कर लिया था. इसकी सूचना बेलहर पुलिस को अपहृत के भाई लटू यादव ने दी थी.
मृतक के भाई ने बताया कि 22 कट्ठा जमीन का विवाद मेरे चचेरे भाई जयप्रकाश यादव, दशरथ यादव, कैलाश यादव, मुकेश यादव आदि से विगत पांच वर्षो से चल रहा है. उनलोगों ने ही मेरे भाई का अपहरण कर लिया. मृतक के भाई ने बताया कि पूर्व नक्सली काली यादव से मिल कर मेरे भाई का अपहरण कर झाझा थाना के पैरगाहा चौक पर ला कर उसकी हत्या कर दी. पैरगाहा के ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की रात करीब आठ बजे गोली चलने की आवाज सुनायी दी थी.
पूर्व में दी गयी थी धमकी : पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कृपाशंकर आजाद ने बताया कि मृतक के भाई द्वारा बनाये गये आरोपी का संबंध काली यादव से है. ऐसी सूचना है कि दो-तीन बार पहले भी मृतक के घर पर जाकर काली यादव सहित उनके चचेरे भाइयों ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी थी. हत्या का कारण जमीन विवाद है. लटू यादव ने कुल दस व्यक्ति को नामजद बनाते हुए मामला दर्ज कराया है. इसको बेलहर थाना भेज दिया जायेगा. वहीं घटना की सूचना मिलने पर बेलहर थाना के एएसआइ रामशंकर यादव भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें