17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.78 करोड़ रुपये बरामद

जमुई/लक्ष्मीपुर : पुलिस अधीक्षक उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के साकल आनंदपुर व जमुई थाना क्षेत्र के बिठलपुर से रविवार को छापेमारी कर पुलिस ने एक करोड़ अठहत्तर लाख रुपये नगद बरामद किया है. पश्चिम बंगाल के कोलकाता से एचडीएफसी बैंक के लिए सिक्यूरिटी वैन से कैश ले जा जाने के […]

जमुई/लक्ष्मीपुर : पुलिस अधीक्षक उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के साकल आनंदपुर व जमुई थाना क्षेत्र के बिठलपुर से रविवार को छापेमारी कर पुलिस ने एक करोड़ अठहत्तर लाख रुपये नगद बरामद किया है.

पश्चिम बंगाल के कोलकाता से एचडीएफसी बैंक के लिए सिक्यूरिटी वैन से कैश ले जा जाने के दौरान सितंबर 2014 में को चार करोड़ रुपये गायब हो गया था. वे रविवार को लक्ष्मीपुर थाना परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान बोल रहे थे.

उन्होंने बताया कि इस मामले में बंगाल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी श्री सिंह ने बताया कि कुल चार करोड़ रुपये के गायब होने की बात सामने आयी है. बंगाल पुलिस के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर उपयरुक्त राशि की बरामदगी की गयी है. इस मौके पर थानाध्यक्ष विवेक भारती, बरहट थानाध्यक्ष अमित कुमार, अवर निरीक्षक बैकुंठ पासवान समेत दर्जनों सैप के जवान मौजूद थे.

जमीन में गाड़ कर रखा था रुपया

जमुई. पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कैश वेन से गायब रुपये के बाबत जांचोपरांत वहां की पुलिस ने जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के तीन लोगों को हिरासत में लिया था. गिरफ्तार तीनों व्यक्ति कोलकाता में मोची काम करता था, जिसके नाम का खुलासा रुपया गायब होने के बाद जांच की टीम ने किया था. गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों ने रुपये को अपने परिजनों में बांट दिया था.

गिरफ्तार किये लोगों द्वारा दिये गये जानकारी के अनुसार पुलिस ने जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र निवासी साकल गांव के रोहित दास के यहां से 500 रुपये के 36 बंडल, राजगीर दास के यहां से 19 बंडल, द्वारिका दास के यहां से 48 बंडल, लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के ही आनंदपुर निवासी बंगाली दास के यहां से 26 बंडल, दिलीप दास के यहां से 10 बंडल, राजकुमार दास के यहां से 40 बंडल, यमुना दास के यहां से 20 बंडल, चुटर दास के यहां से 20 बंडल, घनश्याम दास के यहां से 38 बंडल, प्रसाद दास के यहां से 30 बंडल व अर्जुन दास के यहां से 40 बंडल पांच सौ रुपये का नोट बरामद किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन लोगों ने रुपये को घर के इर्द-गिर्द पॉलीथीन बैग आदि में रख कर जमीन में गाड़ कर रखा था. इसकी जानकारी कोलकाता पुलिस की गिरफ्त में आये लोगों ने दी थी. पुलिस ने बताया कि कैश वाहन से चार करोड़ रुपये गायब हुआ है. शेष राशि की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें