13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवों के कल्याण के लिए होता है संतों का ज्ञान

फोटो संख्या 07- प्रवचन करते महात्मा फोटो संख्या 08- सत्संग में उपस्थित श्रद्धालु लखीसराय. लखाीसराय जिला संतमत सत्संग का 16वां दो दिवसीय अधिवेशन शुक्रवार को टाउन हाल में संपन्न हुआ. इसमें महर्षि मेंहीं धाम के स्वामी चतुरानंदजी महाराज ने कहा कि संतों का ज्ञान जीवों के कल्याण के लिए है. संतों के बताये मार्ग पर […]

फोटो संख्या 07- प्रवचन करते महात्मा फोटो संख्या 08- सत्संग में उपस्थित श्रद्धालु लखीसराय. लखाीसराय जिला संतमत सत्संग का 16वां दो दिवसीय अधिवेशन शुक्रवार को टाउन हाल में संपन्न हुआ. इसमें महर्षि मेंहीं धाम के स्वामी चतुरानंदजी महाराज ने कहा कि संतों का ज्ञान जीवों के कल्याण के लिए है. संतों के बताये मार्ग पर चलने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. स्वामी योगानंद बाबा ने भी जीवों के कल्याण पर प्रकाश डाला. स्वामी वेदानंद बाबा ने रामायण एवं योग की चर्चा करते हुए कहा कि योग से शरीर तंदुरुस्त होता है. वहीं रामायण के श्रवण से शांति मिलती है. सत्संग सभा की अध्यक्षता राजेंद्र साह ने की. मंच संचालन करते हुए प्रो ज्ञान चंद्र कुमार ने संसारिक ज्ञान और ब्रह्मज्ञान में अंतर बताया. उन्होंने कहा कि संतों के संग में रह कर ब्रह्म ज्ञान की प्राप्ति होती है. मौके पर रामबली यादव, चंद्रशेखर दास, भूषण बाबा आदि उपस्थित थे.केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज लखीसराय मेंलखीसराय. केंद्रीय लघु सूक्ष्म उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को लखीसराय पहुंचेंगे. दौरे में मंत्री श्री सिंह अपने पैतृक गांव बड़हिया में महरानी स्थान में पूजा अर्चना करेंगे. पूजा के बाद हाई स्कूल बड़हिया में श्री सिंह का नागरिक अभिनंदन किया जायेगा. वहीं लखीसराय में भोला सिंह के आवास पर स्व प्रो रामशरण सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रेस वार्त्ता करेंगे. प्रेस वार्त्ता के बाद कजरा में पिछले दिनों मारे गये भाजपा नेता सह पूर्व मुखिया स्व वीरेंद्र सिंह के परिजनों से मिलेंगे. उक्त आशय की जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार, भाजयुमो जिलाध्यक्ष धीरज सिंह, बुलबुल यादव ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें