Advertisement
झारखंड चुनाव बहिष्कार की अपील
नक्सलियों ने कई जगहों पर चिपकाया धमकी भरा पोस्टर पोस्टर में लिख है वोट मांगे तो चोट दो, वोटबाज को कब्र दो, पोलिंग एजेंट व ऑफिसर, कर्मचारी पुलिस के साथ न आयें, नहीं तो किसी भी प्रकार की घटना होने पर माओवादी जिम्मेवार नहीं होंगे. खैरा : थाना क्षेत्र के बिहार-झारखंड सीमा पर बनने वाले […]
नक्सलियों ने कई जगहों पर चिपकाया धमकी भरा पोस्टर
पोस्टर में लिख है वोट मांगे तो चोट दो, वोटबाज को कब्र दो, पोलिंग एजेंट व ऑफिसर, कर्मचारी पुलिस के साथ न आयें, नहीं तो किसी भी प्रकार की घटना होने पर माओवादी जिम्मेवार नहीं होंगे.
खैरा : थाना क्षेत्र के बिहार-झारखंड सीमा पर बनने वाले प्रवेश द्वार के पीलर पर, संत रैदास मंदिर, सड़क किनारे लगे बोर्ड, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीमाटांड़ व विभिन्न पुल-पुलियों आदि पर नक्सलियों ने धमकी भरा पोस्टर साट कर लोगों से झारखंड में हो रहे चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की है.सीमा क्षेत्र व उसके आस-पास काफी दूर तक सड़कों पर नक्सली पोस्टर बिखरा पड़ा हुआ था और जिसे घुठिया सीआरपीएफ कैंप के जवानों ने तुरंत अपने कब्जे में ले लिया.
पोस्टर पर लिखा हुआ था कि वोट मांगे तो चोट दो, वोटबाज को कब्र दो, पोलिंग एजेंट व ऑफिसर एवं कर्मचारी पुलिस के साथ न आयें नहीं तो किसी भी प्रकार की घटना होने पर माओवादी जिम्मेवार नहीं होंगे. भ्रष्टाचारी व घोटालेबाज नेता-मंत्री जबाब दो, आम जनता से निवेदन है कि विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करें. बेरोजगारों को रोजगार नहीं, नेता सिर्फ वोट मांगने आते हैं, वोट में अगुवाई करने वालों को चिह्न्ति करो. इस पोस्टर से आस पास के ग्रामीणों से दहशत का माहौल देखा जा रहा है.
बदमाशों ने मारपीट कर वसूली फिरौती
लखीसराय : रविवार की देर शाम अज्ञात चोरों ने मारपीट कर जिले के चानन थाना क्षेत्र के घोसी कुंडी निवासी 40 वर्षीय दिनेश पंडित को घायल कर दिया. घायल की चिकित्सा सदर अस्पताल में की गयी. गांव से दो किलोमीटर दूर स्थानीय ताराचंद्र बहियार के पास गेहूं खेत पटा रहे श्री पंडित को घर जाने के क्रम में देर शाम लगभग 9 बजे 5-6 की संख्या में हथियारों से लैस अज्ञात बदमाशों ने घेर लिया.
हल्ला करने पर दिनेश का भाई पवन पंडित जो अपनी बाइक बीआर 53बी 3903 से भाई को लेने आ रहा था उसे भी बदमाशों ने भी पकड़ लिया और आंख पर पट्टी बांध कर अज्ञात जगह ले गये. जहां से दिनेश के मोबाइल से 50 हजार रुपये फिरौती की मांग की गयी.
परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को भी दी परंतु थाना से उचित कार्रवाई को होता नहीं देख घर के मुखिया की सकुशल रिहाई की बदमाशों द्वारा बताये गये स्थल पर परिजनों ने फिरौती की रकम पहुंचायी. बदमाश द्वारा किये गये मारपीट में दिनेश पंडित को घायल अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया जहां कैदी वार्ड में वह इलाजरत है. इस संबंध में चानन थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि मारपीट के बाद सर्वप्रथम इलाज की जरूरत होती है. हालांकि श्री झा ने परिजनों द्वारा घटना की सूचना को स्वीकारी व उन्होंने कहा कि जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement