24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार के कार्यक्रम की झलकियां

* जिला राजनैतिक सम्मेलन में नेताओं ने नीतीश को भावी पीएम के रूप में प्रोजेक्ट करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. * 12:22 बजे पूर्वाहन जब नीतीश कुमार केआरके मैदान आये तो कार्यक्रम स्थल नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे से देर तक गूंजता रहा * नीतीश ने 1:26 बजे अपना संबोधन शुरू किया जो 2:09 […]

* जिला राजनैतिक सम्मेलन में नेताओं ने नीतीश को भावी पीएम के रूप में प्रोजेक्ट करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. * 12:22 बजे पूर्वाहन जब नीतीश कुमार केआरके मैदान आये तो कार्यक्रम स्थल नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे से देर तक गूंजता रहा * नीतीश ने 1:26 बजे अपना संबोधन शुरू किया जो 2:09 बजे अपराह्रन तक चला. * संबोधन के क्रममें नीतीश ऑडियो क्लिप सुना कर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते रहे. * स्थानीय नेताओं के लंबे भाषण पर कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जतायी. कार्यकर्ता पूर्व सीएम को सुनने को आतुर दिखे. * कार्यकर्ताओं द्वारा दिये आवेदन को नीतीश बारीकी से पढ़ते नजर आये * नेता मंच पर जगह पाने को जद्वोजेहद करते दिखे . * चानन के कार्यकर्ता मदन मोहन चंद्रवंशी ने टोकरी में बड़ा माला लेकर नीतीश जिंदाबाद का नारा लगाते मंच तक आया ओर पूर्व सीएम को अंग वस्त्र भेंट किया. * पुलिस अधीक्षक , अनुमंडलाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, डीसीएलआर सहित कई वरीय पदाधिकारी मोनेटरिंग करते नजर आये * सुरक्षा की थी पुख्ता व्यवस्था, सभी कार्यकर्ताओं को मेटल डिटेक्टर से गुजरना पड़ा . * दीवार पर भी चढ़ कर कार्यक्रम की झलक पाने को आतुर दिखे लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें