-एक वर्ष बाद भी नहीं बना पहुंच पथ, होती है परेशानीफोटो है 15 में कैप्सन : जर्जर पहुंच पथ प्रतिनिधि, गोगरीकाफी जदोजहद के बाद गत वर्ष प्रखंड मुख्यालय में एसएफसी गोदाम बना और कार्य आरंभ किया गया. लेकिन, गोदाम बनने के बाद अधिकारियों की उदासीनता व लापरवाही के कारण गोदाम में लोड अनलोड करने वाले वाहनों व किसानों को काफी परेशानी उठानी पर रही है. परेशानी का यह कारण गोदाम तक पहुच पथ का नहीं होना है. जानकारी के अनुसार लंबे समय की प्रतिक्षा के बाद गत वर्ष गोदाम निर्माण का कार्य पूर्ण हुआ और उक्त गोदाम का उपयोग आरंभ कर दिया गया. लेकिन, गोदाम तक पहुंच पथ नहीं बनाया गया. हालांकि, तत्कालीन एसडीओ के पहल पर तत्काल गोदाम तक ईंट सोलिंग करा दी गई, जो गत वर्ष ही बरसात में पूरी तरह तहस नहस हो गया. सड़क नहीं होने के कारण गोदाम तक वाहनों को आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. वाहन चालक गोदाम तक वाहन नहीं ले जाना चाहते हैं. इससे किसानों को भी परेशानी उठानी पर रही है. वर्तमान उक्त पथ जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हो कर रह गया है. बीते दिन हुए वर्षा के बाद उक्त सड़क चलने लायक नहीं बची थी. हां अब कीचड़ सुखने के बाद वाहन किसी तरह आ जा रहा है. उल्लेखनीय है कि यह गोदाम प्रखंड कार्यालय के पिछले छोड़ पर बना है. प्रखंड कार्यालय तक तो पीसीसी सड़क बनी है. जहांतक तो वाहन आ जाती है. पर आगे जाने में समस्या हो रही है कभी कभी तो किसी वाहन के फंस जाने के कारण तो प्रखंड कार्यालय प्रांगण में जाम की स्थिति हो जाती है.
BREAKING NEWS
एसएफसी गोदाम तक जाना दुश्वार
-एक वर्ष बाद भी नहीं बना पहुंच पथ, होती है परेशानीफोटो है 15 में कैप्सन : जर्जर पहुंच पथ प्रतिनिधि, गोगरीकाफी जदोजहद के बाद गत वर्ष प्रखंड मुख्यालय में एसएफसी गोदाम बना और कार्य आरंभ किया गया. लेकिन, गोदाम बनने के बाद अधिकारियों की उदासीनता व लापरवाही के कारण गोदाम में लोड अनलोड करने वाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement