14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी स्कूल के प्रचार्य के साथ आज एसडीओ करेंगे बैठक

बस पलटने के बाद हरकत में आया अनुमंडल प्रशासन22 अप्रैल को आहूत की बैठकप्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड में चल रहे निजी विद्यालयों के प्राचार्यों को गोगरी के अनुमंडल पदाधिकारी ने 22 अप्रैल को विशेष बैठक बुलायी है. सोमवार को डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों से भरी बस पलटने के बाद यह कदम उठाया गया है. प्रखंड के […]

बस पलटने के बाद हरकत में आया अनुमंडल प्रशासन22 अप्रैल को आहूत की बैठकप्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड में चल रहे निजी विद्यालयों के प्राचार्यों को गोगरी के अनुमंडल पदाधिकारी ने 22 अप्रैल को विशेष बैठक बुलायी है. सोमवार को डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों से भरी बस पलटने के बाद यह कदम उठाया गया है. प्रखंड के सेंट मेरी इंग्लिश स्कूल तथा पाटलिपुत्र सेंट्रल स्कूल के प्राचार्यों को बुलाया गया है. हालांकि प्रखंड में कम से कम दो दर्जन निजी विद्यालय चल रहे हैं. इसमें एक दर्जन विद्यालय छात्रों को लाने पहुंचाने के लिये वाहनों का उपयोग करते हैं. एसडीओ द्वारा बुलायी गयी बैठक में स्वामी छोटेलाल शिक्षण संस्थान पिरनगरा, सरस्वती ज्ञान वाटिका जमालपुर, डॉन वास्को मिशन स्कूल लक्ष्मीनगर गोगरी,आरएन पब्लिक स्कूल हरिनगर महेशखूंट,गायत्री ज्ञान मंदिर नयानगर महेशखूंट,बैंच मार्क भूरिया, लोकेश बाल विकास विद्यालय महेशखूंट, सरस्वती बाल मंदिर गोगरी,गोल्डन शिक्षण संस्थान महेशखूंट,प्राइड इंडिया राजधाम,न्यू मॉडर्न एकेडमी गोगरी,एस एच जेवियर गोगरी, एम एस आर स्कूल मदारपुर,डीएवी महेशखूंट,पीएल शिक्षा निकेतन मथुरापुर, डीपीएस स्कूल महेशखूंट के प्राचार्य को भी बुलाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें