कटघरा दियरा के कटघरा आश्रम टोला, भुड़िया आदि गांवों को अनुमंडल व प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने के लिए कटघरा से रामपुर गांव तक लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से सड़क निर्माण की मंजूरी 2010 में मिली. उसी वर्ष सड़क निर्माण को लेकर शिलान्यास भी किया गया. निर्माण कार्य भी आरंभ कर दिया गया. पूर्व में सड़क निर्माण को लेकर किसान सड़क के लिए जमीन नहीं देना चाह रहे थे. बाद में सर्वसम्मति से किसानों ने सड़क के लिए जमीन भी दे दी और संवेदक द्वारा निर्माण कार्य के तहत सड़क में मिट्टी भराई कार्य किया गया तथा कार्य बीच में ही अधूरा छोड़ दिया गया. अब तक सड़क यूं ही पड़ी है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि संवेदक द्वारा कार्य छोड़ कर बीच में भागे जाने को लेकर अधिकारियों से शिकायत की गयी पर कार्रवाई नहीं हुई. सड़क का जब निर्माण कार्य आरंभ किया गया, उस समय किसानों को फसल की भी क्षति हुई थी. परंतु सड़क सुविधा मिलने के नाम पर उस क्षति को लोग भूल गये. अब भी सड़क नहीं बनने और सड़क की समस्या बनी रहने से किसान भी दुखी हैं. जबकि उक्त सड़क कटघरा दियारा के लोगों के अलावा मुंगेर दियारा क्षेत्र के झौवा बहियार हरिणमार पंचायत के लोगों के लिए जमालपुर बाजार तक आने का मुख्य मार्ग है. गांव के ललन राय, सुमन राय, बीपीन कुमार परमेश्वर यादव ने बताया कि सड़क निमार्ण को लेकर वे अधिकारियों से गुहार लगा थक चुके हैं अब आंदोलन हीं एक सहारा बचा है और अब सड़क निमार्ण को लेकर गांव के लोग जल्द सड़क पर उतरेंगे.