सड़क पर अतिक्रमणकारियों में भय का माहौलफोटो है 20 मेंकैप्सन- जेसीबी से अतिक्रमण हटाते प्रशासन अलौली. प्रखंड के लोगों को ऐसी उम्मीद नहीं थी कि इस क्षेत्र में भी सड़क अतिक्रमण करने पर प्रशासन इस तरह से जेसीबी से घंटो में भवन को तोड़ कर हटा देगी. उक्त स्थिति शुक्रवार को बथनाहा बरूआ गांव में देख कर अतिक्रणकारियों के बीच भय का माहौल व्याप्त है. अपने पसीने की कमाई से भवन बनाने वालों को अपना भवन टूटते देख आंखे भर गयी. उन्हें क्या पता कि प्रशासन इतना सख्त कदम भी उठाती है. कई पक्क ी, अर्द्ध पक्की, खपरैल भवनों एवं फूस के घरों को घंटों में जेसीवी ने तोड़ कर हटा दिया. इस प्रक्रिया को करने में अंचल प्रशासन को लगभग तीन माह वक्त लगा. कई बार नोटिस भेजा गया. सरकारी अमीन ने पूर्व से चिह्नित कर रखा था. लेकन जिद्दी अतिक्रमणकारी ऐसी उम्मीद भी नहीं किया था. प्रखंड में पहली बार प्रशासन ने सड़क से अतिक्रमण मुक्त कराया. अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार यादव ने उक्त स्थल का स्वयं निरीक्षण कर एक दिन का वक्त दे रखा था. परंतु अतिक्रमणकारियों पर इसका कोई असर नहीं हो पाया. एसडीएम के दिशा निर्देश पर शुक्रवार को सीओ चौधरी वसंत कुमार सिंह पुलिस प्रशासन के साथ शांतिपूर्ण माहौल में अतिक्रमण मुक्त कराया. सीओ ने बताया कि गांव की मुख्य सड़क जो अतिक्रमण से सिकुर गयी है एवं सड़कों पर बने ब्रेकर को जल्द ही अभियान चला कर हटाया जायेगा. ताकि सड़क दुर्घटना को रोका जा सके और अतिक्रमणकारियों के मंसूबों को दबाया जा सके. जिससे अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप का माहौल बन गया है. अतिक्रमण हटाओ अभियान में सीओ के साथ राजस्व कर्मचारी कैलाश रजक, अंचल अमीन शशि भूषण यादव, एसआई सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
अतिक्रमण मुक्त हुआ बथनाहा वरूआ पथ
सड़क पर अतिक्रमणकारियों में भय का माहौलफोटो है 20 मेंकैप्सन- जेसीबी से अतिक्रमण हटाते प्रशासन अलौली. प्रखंड के लोगों को ऐसी उम्मीद नहीं थी कि इस क्षेत्र में भी सड़क अतिक्रमण करने पर प्रशासन इस तरह से जेसीबी से घंटो में भवन को तोड़ कर हटा देगी. उक्त स्थिति शुक्रवार को बथनाहा बरूआ गांव में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement