21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वागत लिपिक के विरुद्ध डीपीआरओ ने भेजी रिपोर्ट

खगडि़या. जिला जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थापित अनुपस्थित रह रहे स्वागत लिपिक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने स्वागत लिपिक अजय कुमार के विरुद्ध निदेशक सूचना जनसंपर्क विभाग पटना को लिखा है. जानकारी के मुताबिक उक्त लिपिक वर्ष 2011 से ही बगैर सूचना के अपने कार्यालय से […]

खगडि़या. जिला जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थापित अनुपस्थित रह रहे स्वागत लिपिक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने स्वागत लिपिक अजय कुमार के विरुद्ध निदेशक सूचना जनसंपर्क विभाग पटना को लिखा है. जानकारी के मुताबिक उक्त लिपिक वर्ष 2011 से ही बगैर सूचना के अपने कार्यालय से अनुपस्थित रह रहे है. पूर्व डीपीआरओ दिलीप सरकार ने 14 सितंबर 2011 से 16 दिसंबर 2013 तक इनसे 7 बार अनुपस्थित रहने के कारण स्पष्टीकरण मांगा था. वहीं वर्तमान डीपीआरओ श्री सिंह ने भी अपने कार्यकाल में 4 बार इनसे अनुपस्थित रहने के कारण जवाब मांगा है. जबकि इनका जवाब अप्राप्त है. सूत्र बताते है कि जांच के क्रम में डीएम भी इनसे दो बा अनुपस्थित रहने के कारण जवाब मांग चुके है. इनका सेवा पुस्तिका तथा अन्य अभिलेख भी कार्यालय में उपलब्ध नहीं होने की रिपोर्ट के अलावे लगातार कार्यालय से बगैर सूचना दिये कार्यालय से गायब रहने के कारण इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. बताते चले कि इनके अनुपस्थित रहने के कारण कार्यालय का कार्य प्रभावित होता है. इनके अधिसूचित कार्यों को विभागीय पदाधिकारी स्वयं अथवा कार्यालय में पदस्थापित मात्र एक अनुसेवक को करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें