कटिहार बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के तहत कटिहार विधान सभा के सामान्य प्रेक्षक बिजय नामदेवराव जैद ने बुधवार को निर्वाचन कार्य के लिए विभिन्न स्थलों का निरिक्षण किया. सर्वप्रथम प्रेक्षक ने बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल एवं सामग्री वितरण स्थल का निरिक्षण किया. निरिक्षण के क्रम में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. इसके बाद प्रेक्षक ने कटिहार प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित ईवीएम कोषांग का निरिक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों के कार्यो का जायजा लिया. प्रेक्षक कार्यो पर सतोष व्यक्त करते हुए निरिक्षण कार्य को पूरा किया. पूरे निरिक्षण के अवधि में निर्वाची पदाधिकारी कटिहार सह अनुमंडल पदधिकारी आलोक चंद्र चौधरी प्रेक्षक के साथ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

