10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्टेट हाईवे 98 पर सौरिया में सड़क हादसे में एक छात्र की मौत, तीन घायल

स्टेट हाईवे 98 पर सौरिया में सड़क हादसे में एक छात्र की मौत, तीन घायल

– आक्रोशित लोगों ने चार से पांच घंटे तक सडक जाम कर जताया विरोध डंडखोरा जिले के डंडखोरा थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गयी जबकि, इस हादसे में तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल छात्रों को इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने करीब चार घंटे तक सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस व जनप्रतिनिधियों के समझाने पर लोगों ने जाम को हटाया. गुरुवार की सुबह एक ही बाइक पर सवार चार किशोर ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे थे. घना कोहरा होने के कारण एसएच-98 पर डंडखोरा थाना क्षेत्र के सौरिया शिवमंदिर के पास बालू लदे ट्रक से बाइक की टक्कर हो गयी. घटना में बाइक सवार चारो किशोर बुरी तरह से घायल हो गये. चारो किशोर सिहला गांव के निवासी हैं. गंभीर रूप से घायल निशाकर कुमार को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डंडखोरा तथा शेष तीन किशोर को सदर अस्पताल भेजा गया. घायल निशाकर की गंभीर अवस्था को देखकर उसे पीएचसी से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. कटिहार जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी है जबकि, सदर अस्पताल भेजे गये तीन किशोर को कटिहार मेडिकल में भेजा दिया गया. जहां सभी इलाजरत हैं. मृतक निशाकर कुमार चंदन केवट के पुत्र थे. घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे-98 को करीब चार घंटे तक जाम कर दिया. इस दौरान सड़क किनारे वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना मिलते ही डंडखोरा पुलिस दलबल सहित घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया. इधर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel