– हेड लाइट जलाकर सड़क पर वाहन चलने को विवश रहे चालक – सुबह शाम ठंड की कहर से आमजन घर में दुबकने को हो रहे विवश, दोपहर में खिली धूप से राहत कटिहार बदलते मौसम में आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस सीजन में पहली बार गुरूवार को नौ बजे के बाद तक शहर कोहरे के चादर से लिपटा रहा. इससे एक ओर जहां दृश्यता प्रभावित हुई. आवागमन पर ब्रेक लगा रहा. खासकर वाहन चालकों को हेड लाइट जलाकर सड़क पर वाहन चलाने की विवशता रही.अहले सुबह से ही कोहरे की कहर से वाहन चालक परेशान रहें. नौ बजे के बाद तक वाहनों के रफ्तार पर ब्रेक लगने से काफी धीरे-धीरे व सूझबूझ के साथ किसी तरह वाहन चालक अपने वाहनों को सड़कों पर खिंचते नजर आये. दिन चढ़ने के साथ धूप निकलने से लोगों को गर्मी का एहसास हुआ. लेकिन शाम ढलते ही ठंडी हवाओं ने एक बार फिर ठंड बढ़ा दी. मौसम के बदलते मिजाज का असर आम जनजीवन के साथ लोगों की सेहत पर भी साफ दिखायी दे रहा है. गुरूवार की घने कोहरे ने किसानों के सेहत पर भी असर डाला. किसान संजय चौधरी, रविशंकर श्रवणे, अनिल सिंह, पंकज कुमार समेत अन्य का कहना है कि इस मौसम का सबसे अधिक गुरूवार को कोहरे का प्रकोप रहा. हालांकि फसल के लिए यह बेहतर है. बशते कोहरे का मार लम्बा नहीं जाये, अधिक दिनों तक कोहरे के रहने के बाद फिर फसल प्रभावित हो सकती है. बहरहाल गेहूं के लिए कोहरा अभी बेहतर है. पछात आलू किसानों के लिए यह हानिकारक है. इस मौसम में कोहरे के कारण पाला लगने की संभावनाएं अधिक बन जाती है. इधर केविके के पंकज कुमार का कहना है कि इस मौसम का गुरूवार को काफी अधिक देर तक कोहरा छाया रहा. फसल के लिए बढ़िया है खासकर गेहूं के लिए अच्छा है. अगर लम्बा नहीं खिंचता है तब, सुबह शाम और अधिक ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. मौसम विभाग का चेतावनी है कि भले ही फिलहाल धूप से दिन में राहत मिल रही है. लेकिन यह सिलसिला ज्यादा दिनों तक नहीं रह पायेगा. आने वाले दिनों में ठंड में इजाफा ही होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

